DC vs SRH Match IPL 2025: IPL 2025 का दसवां मैच 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (DC vs SRH) खेला गया। इस मैच में SRH की बैटिंग में शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए। वहीं टीम के तीसरे स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हेड को उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने आउट किया।

ट्रेविस हेड पर हावी रहे हैं मिचेल स्टार्क

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क कुल 2 बार आमने-सामने आए हैं। इन दो पारियों में स्टार्क के सामने हेड सिर्फ 7 ही गेंद खेल पाए हैं, जिनमें उन्होंने 10 रन बनाए और दो बार स्टार्क के सामने अपना विकेट भी गंवा चुके हैं। बता दें कि वो स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में नितीश कुमार रेड्डी को भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा था।

इससे पहले ट्रेविस हेड IPL 2024 के फाइनल मैच में मिचेल स्टार्क के सामने आए थे, तब स्टार्क KKR के लिए खेल रहे थे। उस फाइनल मैच में स्टार्क ने अकेले दम पर हैदराबाद के बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उधेड़ कर रख दी थी। उस मैच में स्टार्क ने 3 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

DC vs SRH: आठ पारियों में 6 बार आउट

दुनिया में खेले जाने वाले टॉप लेवल क्रिकेट की बात करें तो मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड अब तक 8 पारियों में एक-दूसरे के खिलाफ आए हैं। इन 8 पारियों में हेड ने स्टार्क की 34 गेंदों का सामना किया है। इन 34 गेंदों में वो सिर्फ 18 रन बना पाए हैं। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि इन 8 पारियों में स्टार्क 6 बार ट्रेविस हेड पर हावी रहे हैं।

DC vs SRH: मिचेल स्टार्क ने लिए 5 विकेट

मिचेल स्टार्क सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग लाइन-अप पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ मैच में एक या दो नहीं बल्कि 5 विकेट चटका डाले हैं। उन्होंने 3.4 ओवरों में 35 रन देकर कुल 5 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, वियान मुल्डर और हर्षल पटेल का विकेट लिया।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।