मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी कर ली हैं। इस सीजन के पहले 5 में से 4 मुकाबले गवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत अपने नाम की हैं। इस सीजन के अपने 9वें मुकाबले में उन्होंने आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में काफी आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजों ने काफी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया क्योंकि गेंदबाजों ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया था जिसमें ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान था।

Trent Boult ने किया धामाकेदार प्रदर्शन:

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाज़ी कर रही थी और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करा था। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ इस मुकाबले में पूरे तरीके से फ्लॉप हो गए और वें एक एक कर विकेट गवाते हुए चले गए थे।

इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी और उन्होंने शुरूआती ओवर में ही विकेट चटकाए थे और फिर डेथ ओवर में भी कमाल की गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर के स्पेल में मात्र 26 रन खर्च करते हुए 4 अहम विकेट चटकाए थे।

Trent Boult को मिला मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड:

WhatsApp Image 2025 04 23 At 23 56 12 Ee1887bf

इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की गेंदबाज़ी की और उनके ही वजह से ही मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में जीत अर्जित की हैं। ट्रेंट बोल्ट की वजह से ही सनराइजर्स ही एक छोटे स्कोर पर निपट गई और आसानी से मुकाबला जीत लिया। इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

क्या बोले Trent Boult:

इस मुकाबले के बाद Trent Boult ने अपने बयान में कहा “एक अच्छी जीत में योगदान देना अच्छा लगा। हमारे लिए अच्छा खेल। उन्हें उनके घरेलू हालात में एक अच्छे स्कोर पर रोकना शानदार था। मैं बस विकेट पर हिट करना चाहता था और बल्लेबाजों को अच्छे शॉट खेलने के लिए मजबूर करना चाहता था, इसे सरल रखने और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। आज कुछ कैच पकड़े जाने पर अच्छा लगा।”

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।