IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। आरसीबी 212 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी अंतिम गेंद पर मैच गंवा बैठी। मैच के आखिरी ओवर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। LSG को अंतिम 6 गेंदों पर 5 रन की जरूरत थी और मैच ऐसे में आखिरी गेंद तक चला। लखनऊ को 1 गेंद पर 1 रन बनाना था और आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी।
गेंद हर्षल पटेल के हाथों में थी और स्ट्राइक आवेश खान मौजूद थे। आखिरी गेंद आवेश के बल्ले पर नहीं लगी लेकिन वह रन लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े, दूसरे छोर से रवि बिश्नोई ने भी तेजी से दौड़कर रन पूरा किया और लखनऊ को बड़ी ही सुपर जीत दिलाई। हालांकि इससे पहले इसी आखिरी गेंद पर एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
हर्षल ने हुई चूक
आखिरी गेंद करने से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हर्षल पटेल के बीच लंबी बातचीत हुई। इसके बाद हर्षल गेंदबाजी करने के लिए गए। नॉन स्ट्राइक पर रवि बिश्नोई मौजूद थे, और स्ट्राइक पर आवेश खान। हर्षल ने चालाकी दिखाई और बिश्नोई को मांकडिंग के जरिए रन आउट करना चाहा, लेकिन वह गेंद को स्टंप पर मारने से चूक गए। इसके बाद पटेल ने दूसरी कोशिश में रवि को रन आउट करना चाहा, इस बार गेंद स्टंप पर भी लग गई लेकिन रन आउट की अपील को अंपायर ने नकार दिया। आरसीबी ने भी अंपायर के फैसले के खिलाफ जाने का मन नहीं बनाया। हालांकि टीम थर्ड अंपायर का सहारा ले सकती थी।
हर्षल के मांकडिंग के बाद आखिरी गेंद जब वह फिर से डालने के लिए आए तो इस बार विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक से बड़ी चूक हो गई। कार्तिक ने गेंद को तो पकड़ लिया, लेकिन थ्रो करने में देरी कर बैठे, जिसके चलते आवेश और रवि ने तेजी से रन पूरा किया और लखनऊ ने धमाकेदार अंदाज में मुकाबला अपना नाम किया।
अश्विन से हुई तुलना
हर्षल पटेल के मांकडिंग मिस करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फैंस का ऐसा कहना था कि हर्षल को अश्विन से सिखना चाहिए। आइए देखते हैं किसने क्या कहा...
2019 में चर्चा में आया था मांकड
आईपीएल 2019 के दौरान पहली बार मांकड चर्चा में आया था। उस समय पंजाब किंग्स के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर को मांकड के जरिए रन आउट किया था। अश्विन को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया गया था।
ये भी पढ़ें- Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
ये भी पढ़ें- 212 रन बनाने के बाद भी हार गई आरसीबी, लखनऊ ने 1 विकेट से हराया