Two Biggest Threats For Team India Upcoming One Day Series Against England Harry Brook Jacob Bethell IND vs ENG T20: भारतीय टीम के सामने साल 2025 की पहली चुनौती इंग्लैंड की होगी और दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम का एलान पहले ही हो चुका है, जिसमें ऐसे कई प्लेयर शामिल हैं जो बहुत शानदार लय में चल रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए जीत आसान नहीं होगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
Two Biggest Threats For Team India Upcoming One Day Series Against England Harry Brook Jacob Bethell IND vs ENG T20
खैर इंग्लैंड टीम पर नजर डालें तो उसकी कप्तानी जोस बटलर कर रहे होंगे, जिन्हें मौजूदा समय में व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनके अलावा टीम में लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक पर हावी साबित हो सकते हैं। मगर टीम में ऐसे 2 अन्य खिलाड़ी हैं, जो निरंतर तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके विपक्षी टीमों पर भारी पड़ते रहे हैं।
इनमें से एक नाम जैकब बैथेल है, जिन्होंने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था। वो पहले मैच में विफल रहे, लेकिन अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने मात्र 24 गेंद में 44 रन की पारी खेल सुर्खियां बटोरी थीं। बैथेल ने अब तक टी20 क्रिकेट की 6 पारियों में 57.67 के औसत से 173 रन बनाए हैं। बैथेल अपने स्ट्राइक रेट के कारण भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने अब तक 168 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।
जैकब बैथेल के अलावा दूसरा नाम हैरी ब्रूक का है, जो साल 2024 में अपने टेस्ट मैचों में प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में छाए रहे। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 39 मैच खेलकर 707 रन बनाए हैं। वो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे होंगे और 2024 में वो जिस टच में दिखे, वह दर्शाता है कि आगामी टी20 सीरीज में हैरी ब्रूक खूब सारे रन बना सकते हैं।
Read More Here:
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India ने स्क्वाड का किया ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी!
खतरे में है Hardik Pandya का ODI करियर, इस खिलाड़ी के आने से वनडे टीम से कट सकता है पत्ता
BBL 2024-25: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुई चमत्कारिक घटना, पिता ने बेटे के 'सिक्सर' का पकड़ा कैच
इंग्लैंड सीरीज से पहले Team India के लिए आई बुरी खबर, धाकड़ तेज गेंदबाज चोट के चलते हुए बाहर