भारतीय अंडर-19 टीम के विकेटकीपर हरवंश सिंह ने U19 एशिया कप 2024 में अपनी शानदार विकेटकीपिंग से फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। 4 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी फुर्ती और स्किल्स ने दर्शकों और कमेंटेटर्स का ध्यान खींचा। हरवंश की कोशिश ने धोनी के मशहूर ‘नो-लुक रन आउट’ की झलक दिखा दी।

धोनी जैसा किया रन-आउट

UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी पारी के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसने सभी को चौंका दिया। एक बल्लेबाज का शॉट बाउंड्री पर रोका गया, और गेंद सीधे हरवंश सिंह के पास फेंकी गई। हरवंश ने बिना स्टंप्स की ओर देखे गेंद को तेजी से थ्रो किया। हालांकि बल्लेबाज क्रीज तक पहुंच चुका था, लेकिन हरवंश की फुर्ती और सटीकता ने हर किसी को हैरत में डाल दिया।

कमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। एक ने कहा, "इस पल में आपको धोनी की झलक नहीं दिखी? उनका गेंद पकड़ने और थ्रो करने का तरीका बिल्कुल धोनी जैसा था।" वहीं दूसरे ने कहा, "बिना देखे स्टंप्स पर थ्रो करना अविश्वसनीय है। यह दिखाता है कि वह कितने सतर्क और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।"

भारत की शानदार जीत

इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन हर क्षेत्र में दमदार रहा। UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

हरवंश की फुर्ती ने दिखाया भविष्य का सितारा

हरवंश सिंह का प्रदर्शन उनकी विकेटकीपिंग प्रतिभा और सतर्कता को दर्शाता है। उनकी इस कोशिश ने न केवल फैंस को धोनी की याद दिलाई, बल्कि यह भी संकेत दिया कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल सकता है। उनकी फुर्ती, आत्मविश्वास, और स्किल्स भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट का अहम खिलाड़ी बना सकते हैं।

REAM MORE HERE:

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।