U-19 Asia Cup 2024: आज के समय में क्रिकेट बहुत अधिक खेली जाती है और इसी कड़ी में अब अंडर-19 एशिया कप 2024 की शुरुआत भी नवंबर में हो रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसके कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर में हो रही है।
बता दें कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देंगी और हर एक टीम तीन-तीन मुकाबले खेलेगी।
U-19 Asia Cup 2024: 2 ग्रुप में बँटी हैं 8 टीमें
दरअसल, इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन सभी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान को शामिल किया गया है। तो वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम शामिल हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रुप की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलती हुई नजर आएंगी।
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर को मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला जो, काफी दिलचस्प होता है। ऐसे में भारतीय और पाकिस्तानी फैंस दोनों के लिए यह मुकाबला दिलचस्प होगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट यूएई की मेजबानी में खेला जाना है और सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाने हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच दुबई में होना है।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने ग्रुप में कुल 3 मैच खेलेगी, जहाँ पर पाकिस्तान के बाद 2 दिसंबर को जापान का सामना करेगी। तो वहीं 4 दिसंबर को भारत और यूएई की टीम एक-दूसरे का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट का पहला और दूसरा सेमीफइनल 6 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि 8 दिसंबर को दुबई में फाइनल मैच का आयोजन होना है।
The generation next, is ready to battle it out at the #MensU19AsiaCup2024 starting November 29 🗓️. The action-packed tournament will be contested across Dubai and Sharjah with the finals being contested on December 8.🏆#ACC pic.twitter.com/lkaoPWSNFR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 8, 2024
अंडर-19 एशिया कप का पूरा कार्यक्रम
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - 29 नवंबर
श्रीलंका बनाम नेपाल - 29 नवंबर
भारत बनाम पाकिस्तान - 30 नवंबर
यूएई बनाम जापान - 30 नवंबर
बांग्लादेश बनाम नेपाल - 1 दिसंबर
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - 1 दिसंबर
पाकिस्तान बनाम यूएई - 2 दिसंबर
भारत बनाम जापान - 2 दिसंबर
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - 3 दिसंबर
अफगानिस्तान बनाम नेपाल - 3 दिसंबर
पाकिस्तान बनाम जापान - 4 दिसंबर
भारत बनाम यूएई - 4 दिसंबर
पहला और दूसरा सेमीफइनल - 6 दिसंबर
फाइनल - 8 दिसंबर
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’