Umran Malik Comeback Date IPL 2025: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये की बोली लगाई थी। उमरान अपनी तेज गति के लिए पहचान बना चुके हैं, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में KKR ने चेतन सकारिया को उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा था।
उमरान मलिक की IPL 2025 में होगी वापसी
उमरान मलिक पहले चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन अब न्यूज24 में छपी एक रिपोर्ट अनुसार उमरान फिट हो गए हैं और बहुत जल्द IPL 2025 में एंट्री ले सकते हैं। बताते चलें कि आईपीएल 2025 की कई सारी टीम हैं, जिसके खिलाड़ी चोटिल हैं और उनमें से कोई रिटर्न नहीं कर पाता है तो उसकी जगह उमरान को दी जा सकती है।
एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उमरान मलिक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एंट्री ले सकते हैं। अब सवाल है कि लखनऊ टीम में वो किसको रिप्लेस कर सकते हैं। दरअसल मयंक यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उनकी वापसी की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अगर मयंक को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है तो उनकी जगह उमरान ले सकते हैं।
मयंक यादव की वापसी पर क्या है अपडेट
मयंक यादव अभी अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं और उनकी वापसी की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में अपडेट देकर बताया था कि मयंक को पैर के अंगूठे में चोट है और वो जल्दी रिकवर कर रहे हैं, लेकिन वापसी की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया था।
मगर कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मयंक यादव अप्रैल महीने के आखिरी हफ्तों में वापसी कर सकते हैं। कोच जस्टिन लैंगर ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए थे। इससे यह लगभग तय हो जाता है कि मयंक IPL 2025 का आधे से ज्यादा सीजन मिस करने वाले हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।