आईपीएल की शुरुआत CSK और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। ये मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। हमेशा से ही स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रही RCB की टीम अब तक एक बार भी खिताब जीतने का अपना सपना पूरा नही कर सकी है।
RCB इस बार अपने 15 सालों के सूखे को समाप्त करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इसके लिए टीम के खिलाड़ी कड़ा पसीना बहा रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत से पहले RCB ने 26 मार्च को अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया गया है। इसमें डीविलियर्स और गेल को सम्मानित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटे हैं ये बल्लेबाज, यहां देखें लिस्ट
डीविलियर्स और गेल को हॉल ऑफ द फेम
Keep walking! 🚶#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox pic.twitter.com/U987dqzjGu
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
RCB ने 26 मार्च को अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया है, इस इवेंट में आरसीबी अपनी नई जर्सी को लांच करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल जो लंबे समय तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे थे, उन्हें आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: RCB फैंस को इस बार खिताब जीतने की आशा, कोहली पर जताया भरोसा
When the Universe Boss is around, you know it's entertainment max! 🌎🕺#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox @henrygayle pic.twitter.com/qF7NnQsoRW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा। क्रिस गेल का जर्सी नंबर 333 है, तो वहीं एबी डीविलियर्स का जर्सी नंबर 17 है। अब ये दोनों जर्सी किसी और खिलाड़ी को नहीं दी जाएंगी। इस इवेंट में सोनू निगम, जेसन डेरुलो, तुलसी कुमार और अदिति सिंह शर्मा जैसे कलाकार अपनी प्र्स्तुति दे रहे हैं। इस अवसर पर गेल मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पिछले सीजन की कड़वी यादों को भूल, खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी CSK
फैंस में दीवानगी बरकरार
Captain Faf-tastic always has time for the fans! 🤳#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox @faf1307 pic.twitter.com/Ms5grxuj86
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
टीम के फैंस आशा कर रहे हैं कि टीम इस बार फाइनल में पहुंचेगी और टीम अपना पहला खिताब भी जीत सकती है। उन्हें भरोसा है कि इस बार टीम उनकी आशाओं पर खरी उतरेगी। उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं। आरसीबी 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आरसीबी चाहेगी कि इस बार वो खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दें।
ये भी पढ़ें: गावस्कर के फैशन शो वाले बयान पर आया Sarfaraz Khan का रिएक्शन, जानें
IPL 2023 के लिए RCB की पूरी टीम-
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, फिन ऐलन, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, अनुज रावत, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महीपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रीस टॉपली, वानिंदु हसरंगा, विल जैक, सोनू यादव, मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा।