Under-19 Womens Asia Cup 2024 India vs Bangladesh: गोंगडी त्रिशा और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 के पहले संस्करण में चैंपियन बना। रविवार (22 दिसंबर 2024) को, दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की सूत्रधार रहीं त्रिशा ने शानदार अर्धशतक बनाया, जिसकी बदौलत निकी प्रसाद एंड कंपनी ने कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में फाइनल में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया।

Under-19 Womens Asia Cup 2024 India vs Bangladesh

आपको बताते चलें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर भारत 07 विकेट पर 117 रन ही बना सका। त्रिशा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए त्रिशा ने 47 गेंदों पर 05 चौकों और 02 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। कप्तान प्रसाद दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। वहीं मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 17 रनों की तेज पारी खेलकर पारी में कुछ देर बाद गति लाई। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4-0-31-4 के आंकड़े के साथ पारी समाप्त की। फॉर्म में चल रही निशिता अख्तर निशी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाजों को अधिक हावी होने की अनुमति न दी जाए।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि मोसम्मत इवा और सुमैया अख्तर एकल अंक से आगे नहीं जा सकीं। सलामी बल्लेबाज फहोमिडा चोया और जुएरिया फिरदौस ने क्रमशः 18 और 22 रन बनाए। कप्तान सुमैया अख्तर सोनम यादव के विकेट लेने के बाद लड़खड़ा गईं। सोनम और परुनिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट चटकाए। भारत की ओर से एक बार फिर आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शुक्ला ने 3.3-0-17-3 के आंकड़े के साथ बांग्लादेशी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। वीजे जोशीथा द्वारा दूसरे ओवर में ईवा को शून्य पर आउट करने के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी ध्वस्त हो गई और उसने 40 गेंदों के अंतराल में 21 रन पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए। इस बीच, भारत अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेगा।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर लगी मोहर, नुएट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!

Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट