ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) का आयोजन इस साल के अंत में भारत (India) में होने वाला है। तो वहीं टी20 विश्व कप (T20 WC 2024) का आयोजन अगले साल आयोजित होना है। T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएसए (USA) में होना है।
इसके आयोजन स्थल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, इसके आयोजन स्थल के बदले जाने को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन्हें ICC ने खारिज करते हुए कहा है कि आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः World Cup Qualifiers के लिए Sri Lanka टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया बाहर
USA और WI में ही होगा T20 WC 2024 का आयोजन
आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि टी20 WC 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए (USA and WI) में ही किया जाएगा। इसके आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। आईसीसी के प्रवक्ता ने बताया “हाल ही में दोनों मेजबान देशों में निरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है और जून 2024 में होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरे ज़ोरों पर है।”
ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच
उन्होंने आगे कहा, “2024 का टी20 वर्ल्ड कप जून के लिए निर्धारित है, और एकमात्र अन्य संभावित स्थान इंग्लैंड है। अगर कोई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से पूछे कि क्या वे 2024 में मेजबानी कर सकते हैं, तो जवाब बिल्कुल साफ होगा, वे नहीं कर सकते। इसलिए आयोजन स्थल में बदलाव की संभावना भी पैदा नहीं होती है। इंग्लैंड के अगले साल होने वाले मैचों पर एक नजर डालने से किसी को भी इसकी पुष्टि हो जाएगी।”
ये भी पढ़ेंः WTC Final: दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, कंगारुओं की मैच पर पकड़ बरकरार
दावा किया जा रहा था आयोजन स्थल बदला जाएगा
पहले दावा किया गया था कि अमेरिका क्रिकेट (USAC) में प्रशासनिक अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट को UK (इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को मिलाकर) को सौंप जा सकता है। लेकिन अब इसको लेकर चीज़ें साफ हो गई हैं। ECB के प्रवक्ता ने बताया, “आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका से स्थानांतरित करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. यह आईसीसी द्वारा आयोजित किया जाता है, इसलिए उनके बयान को ही निर्णायक माना जाना चाहिए।”