अपने पहले ही शतक के साथ अभिषेक शर्मा ने ICC T20 Rankings में ली सॉलिड एंट्री, रुतुराज गायकवाड़ भी टॉप 10 की सूची में पहुंचे

ICC T20 Rankings Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया, क्योंकि वे नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर चढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर सातवें नंबर पर पहुँच गए हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
ICC T20 Rankings Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma

ICC T20 Rankings Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC T20 Rankings Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया, क्योंकि वे नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर चढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर सातवें नंबर पर पहुँच गए हैं। रुतुराज ने हरारे में 5 मैचों की सीरीज के दूसरे T20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए मैच जीतने वाली 77 रन की पारी खेली। बुधवार (10 जुलाई 2024) को अपडेट की गई नवीनतम आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी 75वें स्थान पर पहुँच गए।

Updated ICC T20 Rankings Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma

आपको बताते चलें कि हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर पदार्पण किया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बीते रविवार (07 जुलाई 2024) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 46 गेंदों पर शानदार शतक जड़कर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिषेक ने लगातार छह छक्के जड़े और आठ बड़े छक्के जड़कर सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए अपने दूसरे ही मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा।

एमएस धोनी के शिष्य रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे। उनको अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने नवंबर 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन भी बनाए थे, जो उनका पहला टी20 शतक था। यह पारी उनके तत्कालीन पिछले मैच में 58 रन बनाने के कुछ ही समय बाद आई।

ICC T20 Rankings list:-

  1. ट्रैविस हेड – 844 रैटिंग अंक
  2. सूर्यकुमार यादव – 821 रैटिंग अंक
  3. फिल साल्ट – 797 रैटिंग अंक
  4. बाबर आज़म – 755 रैटिंग अंक
  5. मोहम्मद रिज़वान – 746 रैटिंग अंक
  6. जोस बटलर – 716 रैटिंग अंक
  7. रुतुराज गायकवाड़ – 662 रैटिंग अंक
  8. ब्रैंडन किंग – 656 रैटिंग अंक
  9. जॉनसन चार्ल्स – 655 रैटिंग अंक
  10. एडेन मार्करम – 646 रैटिंग अंक

 

READ MORE HERE :

‘भारत मेरी पहचान है, देश की सेवा करना मेरे जीवन का...’ कोच बनते ही Gautam Gambhir ने 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा!

रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी का ये महान खिताब

‘भारत मेरी पहचान है, देश की सेवा करना मेरे जीवन का...’ कोच बनते ही Gautam Gambhir ने 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा!

वर्ल्ड कप के दौरान Sri Lanka के खिलाड़ियों ने होटल में की थी 'शराब पार्टी...'

 

Latest Stories