ICC World Test Championship Points Table WTC 2025 Standings After IND vs BAN Chennai Test: भारत ने रविवार (22 सितंबर 2024) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। सीरीज के पहले टेस्ट की चौथी पारी में बांग्लादेश के दमदार प्रदर्शन के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया और उन्हें 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस जीत के साथ रोहित शर्ना एंड कंपनी ने नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना ली। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा अपडेट आया है, इस आर्टिकल में हम बिन्दु को आपसे शेयर करेंगे।
ICC World Test Championship Points Table WTC 2025 Standings
आपको बताते चलें कि भारत पहले से ही चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में शीर्ष स्थान पर था और चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर दिया। दरअसल बांग्लादेश पर जीत के बाद रोहित शर्मा की भारतीय टीम का अंक प्रतिशत (PCT) बढ़कर 71.66 हो गया, जिसने 10 टेस्ट में 86 अंक अर्जित किए हैं। उन्होंने अब दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त 9.16 प्रतिशत अंकों से बढ़ा ली है।
दूसरी तरफ चेन्नई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश चौथे से छठे स्थान पर आ गया है। जिसका PCT 45.83 से गिरकर 39.28 हो गया है। बांग्लादेश की हार की बदौलत, श्रीलंका और इंग्लैंड दोनों एक-एक स्थान ऊपर आ गए हैं। हालांकि यहाँ से भारतीय टीम के फाइनल तक पहुँचने में अभी भी कई बड़ी मुसीबतें उसका इंतजार कर रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है। वहीं उससे पहले घरेलू स्तर पर भारत को अभी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी है।
India legend Ravichandran Ashwin shines at home 🤩
— ICC (@ICC) September 22, 2024
All the records broken by him during the first #INDvBAN Test 👇#WTC25https://t.co/vEIXwkHjwD
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।