भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के बाद WTC 2025 Standings में हुआ भयंकर उलटफेर, बदल गए फाइनल के सारे समीकरण

ICC World Test Championship Points Table WTC 2025 Standings: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा अपडेट आया है, इस आर्टिकल में हम बिन्दु को आपसे शेयर करेंगे। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Updated WTC 2025 Standings ICC World Test Championship Points Table After IND vs BAN Chennai Test

Updated WTC 2025 Standings ICC World Test Championship Points Table After IND vs BAN Chennai Test

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC World Test Championship Points Table WTC 2025 Standings After IND vs BAN Chennai Test: भारत ने रविवार (22 सितंबर 2024) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। सीरीज के पहले टेस्ट की चौथी पारी में बांग्लादेश के दमदार प्रदर्शन के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया और उन्हें 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस जीत के साथ रोहित शर्ना एंड कंपनी ने नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना ली। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा अपडेट आया है, इस आर्टिकल में हम बिन्दु को आपसे शेयर करेंगे।

ICC World Test Championship Points Table WTC 2025 Standings

आपको बताते चलें कि भारत पहले से ही चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​चक्र में शीर्ष स्थान पर था और चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर दिया। दरअसल बांग्लादेश पर जीत के बाद रोहित शर्मा की भारतीय टीम का अंक प्रतिशत (PCT) बढ़कर 71.66 हो गया, जिसने 10 टेस्ट में 86 अंक अर्जित किए हैं। उन्होंने अब दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त 9.16 प्रतिशत अंकों से बढ़ा ली है।

दूसरी तरफ चेन्नई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश चौथे से छठे स्थान पर आ गया हैजिसका PCT 45.83 से गिरकर 39.28 हो गया है। बांग्लादेश की हार की बदौलत, श्रीलंका और इंग्लैंड दोनों एक-एक स्थान ऊपर आ गए हैं। हालांकि यहाँ से भारतीय टीम के फाइनल तक पहुँचने में अभी भी कई बड़ी मुसीबतें उसका इंतजार कर रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है। वहीं उससे पहले घरेलू स्तर पर भारत को अभी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी है।

 

 

READ MORE HERE :

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

Latest Stories