इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच कड़े संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। नाथन लायन (Nathan Lyon) और पैट कमिन्स (Pat Cummins) की लाजवाब बल्लेबाजी ने इस मैच को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए द एशेज (The Ashes 2023) के पहले टेस्ट मैच में गज़ब का रोमांच देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने इस मैच में गजब का खेल दिखाया और आखिरकार बाजी कंगारुओं के हाथ लगी।
इस मैच को अंजाम तक पहुंचाने में इंग्लैंड (England) के बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट (Cricket) ने अहम भूमिका निभाई। अगर पहले दिन तेजी से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड अपनी पारी घोषित नहीं करता तो बारिश के कारण इस मैच में रिजल्ट आना मुश्किल था। लेकिन इस साहसिक निर्णय के बाद इंग्लैंड को मिली हार पर सभी विशेषज्ञ उसके Bazball क्रिकेट पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ इसे सही निर्णय बता रहे हैं, तो कुछ इंग्लैंड की जल्दीबाजी के लिए उसकी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः वापसी के प्रयास में लगे Mayank Agarwal ने, किया कुछ ऐसा जीता सबका दिल
इंग्लैंड की हार के बाद Bazball पर मचा घमासान
इस मैच में इंग्लैंड की हार के बाद उसका Bazball खेल सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इंग्लैंड के परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए इस तरह का खेल दिखाने के लिए उसके साहस की प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे इंग्लैंड को मूर्खता और उसके Bazball को फेल होना बता रहे हैं। उनका मानना हैं इंग्लैंड ने पहली पारी में पारी घोषणा करने में जल्दीबाजी की।
ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!
साथ ही इससे सबक नहीं लेते हुए दूसरी पारी में भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में अपने विकेट फेंक दिए। वो मानते हैं अगर इंग्लैंड थोड़ा संयम से काम लेता तो इस मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ता। इस मैच को अगर वो जीतता नहीं तो कम से कम ड्रॉ तो कर ही सकता था। लेकिन इन लोगों को समझना होगा, कि इस Bazball के कारण ही इंग्लैंड ने कई ऐसे मैच भी जीते हैं, जिन्हें जीतना इस तरह के खेल के बिना संभव भी नहीं था।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: रोमांच के चरम पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, कमिन्स और लायन ने बाजी पलटकर जिताया मैच
इंग्लैंड ने जारी रखा Bazball
पिछले एक साल की तरह द एशेज के पहले मैच में भी इंग्लैंड ने अपना Bazball खेल ही दिखाया। मैच के पहले ही दिन तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की मदद से 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। उसके इस निर्णय से काफी सारे लोग हैरान रह गए, क्योंकि मैच के पहले ही दिन पारी घोषित करना कोई आसान निर्णय नहीं होता। दूसरा 393 रन भी कोई इतना बड़ा स्कोर नही था कि आप खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ेंः Moeen पर Nathan Lyon ने किया रिएक्ट, कहा 'मैं उनकी मनोदशा समझता हूं'
जो लोग इंग्लैंड को पिछले एक साल से फॉलो कर रहे हैं, उन्हें ये आश्चर्यजनक नहीं लगा, क्योंकि इंग्लैंड का पिछले एक साल में खेलने का तरीका यही रहा है। वो बेखौफ होकर खेलता है, जीतने के लिए वो हारने से भी नहीं डरता है। उसे भी पता है कि इस तरह बेखौफ होकर Bazball खेल दिखाना एक दो धारी तलवार की तरह है। जो कभी बैक फायर भी कर सकता है, जैसा कि इस मैच में भी हुआ। लेकिन इस तरह के खेल से इंग्लैंड के जीतने के चांस भी बड़े हैं, इस बात की गवाही उसके पिछले 1 साल के आंकड़े भी दे रहे हैं।