Usman Khawaja Century Sheffield Shield 2025: उस्मान ख्वाजा आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे, जिसमें कंगारू टीम ने 2-0 से बाजी मारी थी। उस सीरीज की 3 पारियों में ख्वाजा ने मात्र 3 पारियों में 295 रन बना डाले थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में चार चांद लगाते देखा गया है। ख्वाजा ने शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी (Sheffield Shield 2025) में जोरदार शतक ठोक डाला है।

शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के इस 26वें मैच में क्वींसलैंड पहले बैटिंग करने उतरी थी, जिसके लिए मैट रेनशॉ और Usman Khawaja ने पारी की शुरुआत की। तास्मानिया के गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे। उस्मान ख्वाजा ने 174 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अंततः उनकी पारी 221 गेंदों में 127 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। यह ख्वाजा के फर्स्ट-क्लास करियर की कुल 43वीं सेंचुरी भी है।

ख्वाजा की पारी के दम पर क्वींसलैंड मजबूत स्थिति में

क्वींसलैंड ने 150 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इस बीच उस्मान ख्वाजा ने लाचलन हियर्न के साथ मिलकर 110 रनों की शानदार पार्टनरशिप करके क्वींसलैंड को मजबूत स्थिति में लाया। एक समय क्वींसलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद क्वींसलैंड ने अगले 45 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक क्वींसलैंड ने तास्मानिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं।

Usman Khawaja का फर्स्ट-क्लास करियर

Usman Khawaja का फर्स्ट-क्लास करियर बेहद शानदार रहा है। वो अब तक 214 मैचों में 14,843 रन बना चुके हैं। उनका फर्स्ट-क्लास मैचों में औसत करीब 44.5 है। ख्वाजा रेड बॉल क्रिकेट में महारत रखते हैं क्योंकि फर्स्ट-क्लास मैचों में अब तक 43 शतक और 71 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। बताते चलें कि ख्वाजा टेस्ट करियर में भी 6,000 रन बनाने के बहुत करीब हैं।

Read More Here:

Bahubali Prabhas के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग पर Ishan Kishan की ये स्टाइलिश एंट्री नहीं देखि होगी!

Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 साल बाद खिताबी मुकाबला, भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका!