कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 80 रनों की जीत अर्जित की थी। उन्होंने काफी आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

इस मैच में ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। पूरे टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी क्रम को पूरे तरीके से तोड़ दिया था। इसी कारण केकेआर ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

Vaibhav Arora का कैसा रहा प्रदर्शन:

Vaibhav Arora के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप आर्डर को पूरे तरीके से ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का भी खिताब मिला था।

क्या बोले Vaibhav Arora?

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद Vaibhav Arora ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा “मैं खुद को प्रभावशाली सब के रूप में आने के लिए तैयार रखता हूँ। मैं बाहर से आकलन करता हूँ कि पिच क्या कर रही है, क्या स्विंग है, क्या गेंद टिक रही है। पांचवें-छठे ओवर में यॉर्कर और कटर महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि तब तक गेंद स्विंग नहीं करती है। हम अपनी बैठकों में अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए योजना बनाते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बल्लेबाज कौन है, क्या वह चार्ज देने की संभावना रखता है।”

मुकाबले का हाल:

इस मैच के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और अन्ग्रिश रघुवंशी के अर्धशतक की पारी की मदद से 20 ओवर में 200 रन बना दिए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 120 रनों पर ही सिमट गई थी।

Read more:

KKR से बाहर निकलने के बाद ये खिलाड़ी कर रहे है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, इन्हें रिलीज कर अब शाहरुख खान को हो रहा होगा पछतावा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।