Youngest Player Vaibhav Suryavanshi To Play In IP 2025: आईपीएल 2025 के 36वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट का यह मुकाबला काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि इस मैच के जरिए 14 साल और 23 दिन की उम्र वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का राजस्थान के लिए डेब्यू करना लगभग तय हो गया है। वैभव टीम की इम्पैक्ट सब खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। अगर वैभव खेलते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।
संजू सैमसन की जगह मिल सकता है मौका (Vaibhav Suryavanshi)
बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंजरी के चलते मुकाबले का हिस्सा नहीं है। संजू की जगह रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं। पराग ने टॉस के वक्त बताया कि वैभव टीम के इम्पैक्ट सब खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। वैभव को संजू की जगह टीम में मौका मिल सकता है।
ओपनिंग पर उतर सकते हैं Vaibhav Suryavanshi
वैभव एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं। वहीं कप्तान संजू भी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं। इस लिहाज से उम्मीद की जा रहा है कि वैभव ओपनिंग पर कप्तान संजू की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में दूसरी पारी के दौरान वैभव राजस्थान के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिख सकते हैं।
वैभव आईपीएल की टीम में जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी तो बन गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनते हैं या नहीं।
मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन (Vaibhav Suryavanshi)
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट सब- वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।
इम्पैक्ट सब- आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।