जिस 14 साल की युवावस्था में लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है, इस उम्र में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने वो कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया,

उन्होंने टी-20 क्रिकेट इतिहास के लगभग हर आयु और गति के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने एक या दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड धवस्त किए हैं और इतने कम उम्र में टी-20 रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज किया है।

Vaibhav Suryavanshi: एक ही पारी में तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में एक ऐतिहासिक पारी खेली है जो टी-20 क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 38 गेंद पर 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिन्होंने 265.78 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 11 छक्के लगाए। टी-20 इतिहास में वैभव 50 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाए हैं।

इतना ही नहीं आईपीएल मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भी वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस मामले में मुजीब उर रहमान और वाशिंगटन सुंदर को पीछे छोड़ दिया है। सबसे खास बात तो यह है आईपीएल के इतिहास में 11 ओवर के अंदर शतक बनाने वाले वैभव एकमात्र भारतीय बन चुके हैं। 15 साल पुराना युसूफ खान का रिकॉर्ड भी एक रात में वैभव ने तोड़ दिया जिन्होंने 2010 में मात्र 37 गेंद में शतक लगाया था और वैभव ने तो 35 गेंद में ही यह कारनामा कर दिखाया।

डेब्यू मैच में ही बना ली थी पहचान

इससे पहले जब वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल का अपना डेब्यू मैच खेला तो उन्होंने पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने आप को परिभाषित कर दिया था और अब 38 गेंद पर 101 रन बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह किस तरह की पारी खेलने के लिए बने हैं। जबकि यह तो इस खिलाड़ी के लिए बस शुरुआत है 210 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव ने जब 35 गेंद में शतक लगाया तो हर कोई खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गया।

Read Also: Gujarat Titans को बीच मजधार में छोड़ कर अपने देश लौटा ये खिलाड़ी, टीम ने नीलामी में खर्च किए थे पूरे 10 करोड़!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।