बिहार के 14 साल के युवा बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। उनकी यह विस्फोटक पारी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि वैभव आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
ICC का नियम बना Vaibhav Suryavanshi की राह में रुकावट
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए Vaibhav Suryavanshi को अभी इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ICC के नियम उनकी राह में रोड़ा बनकर खड़े हैं। दरअसल, साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक नई उम्र सीमा पॉलिसी लागू की थी, जिसके अनुसार किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कम से कम 15 साल का होना अनिवार्य है। फिलहाल वैभव की उम्र 14 साल है और वे 15 साल के अगले साल 27 मार्च को होंगे। ऐसे में नियमों के अनुसार वह तब तक भारत के लिए नहीं खेल सकते।
विशेष परिस्थिति में मिल सकती है छूट
हालांकि ICC की इस नीति में एक अपवाद भी शामिल है, जिससे Vaibhav Suryavanshi के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। यदि कोई क्रिकेट बोर्ड यह मानता है कि 15 साल से कम उम्र का खिलाड़ी मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है, तो वह ICC से विशेष अनुमति की मांग कर सकता है। ऐसे मामलों में ICC खिलाड़ी की परिपक्वता, फिटनेस और प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन करती है। यदि BCCI ऐसा कदम उठाती है, तो वैभव 15 साल से पहले भी भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
क्या वैभव तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड?
भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 16 साल और 205 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी पदार्पण किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Vaibhav Suryavanshi इस रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई मिसाल कायम कर पाते हैं या नहीं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।