Vaibhav Suryavanshi Meets MS Dhoni and Virat Kohli Before Century Innings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी से जुड़ी खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़ा। इस शतक के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और विकट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत वैभव के साथ थी। जानिए यह बात कितनी सच है।

Vaibhav Suryavanshi के शतक के पीछे है धोनी और कोहली का लक?

दरअसल, इस ऐतिहासिक शतक के बाद स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर ने एक खुलासा किया है। टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने खुलासा किया है कि शतक से पहले वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात की थी। इस दौरान भिंडर ने बताया कि वैभव की एमएस धोनी और विराट कोहली से क्या बातचीत हुई थी।

धोनी ने कहा 'बेबी क्रिकेटर'

रोमी भिंडर ने बताया, “गुवाहाटी में सीएसके और आरआर के मैच के दौरान वैभव की मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने उसकी तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम लोगों की टीम में बेबी है, लेकिन शॉट्स तो किसी अनुभवी की तरह खेल रहा है।” भिंडर ने आगे बताया कि धोनी और वैभव में कई समानताएं हैं – दोनों शांत स्वभाव के हैं लेकिन मैदान पर आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं।

विराट कोहली ने दिए खास टिप्स

रोमी भिंडर ने यह भी बताया कि वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली से भी मुलाकात की, जो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। कोहली ने न केवल वैभव को बधाई दी, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत करने, विनम्र रहने और जमीन से जुड़े रहने की सलाह भी दी। भिंडर ने कहा, "विराट ने उन्हें बताया कि सफलता मिलने के बाद भी खुद को जमीन से जुड़े रखना कितना महत्वपूर्ण है। असली कुंजी कड़ी मेहनत करते रहना है।"

इससे पता चलता है कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने हुनर ​​के साथ-साथ इस ऐतिहासिक शतक में एमएस धोनी और विराट कोहली के टिप्स भी शामिल किए। लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि वैभव के शतक में धोनी और कोहली की किस्मत शामिल थी।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।