IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) एक बार फिर चर्चा का विषय बनें हुए हैं। 14 वर्षीय युवा खिलाडी वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह 450 के स्ट्राइक रेट से पुरे सोशल मीडिया को हिला रखा है।

जी हां जहां लोगो को वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल डेब्यू का इंतजार है वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इस युवा खिलाडी का दबदबा देखने को मिल रहा है।

Vaibhav Suryavanshi ने मात्र 6 गेंदों में बनाया 27 रन

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में Vaibhav Suryavanshi अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए नज़र आ रहे है। इस दौरान वह सबसे पहली पारी में एक रन बनाएं जिसके बाद उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया लगातार दूसरे और तीसरे गेंद में वह चौके पर चौका मारते गए। यह सिलसिला इतना तगड़ा हुआ कि चौथे और पांचवें बॉल के साथ साथ छठी गेंदों में उन्होंने छक्के पे छक्का लगाते हुए बॉल को हवा में लहरा दिया।

इस तरह उन्होंने 6 गेंदों पर 400 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। आपको बता दें, 14 वर्षीय युवा खिलाडी वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) का यह वीडियो देख फैंस फुले नहीं समा रहे और इस खिलाडी के आईपीएल डेब्यू का इंतजार और भी बेसब्री से करना शुरू कर दिए हैं।

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में Vaibhav Suryavanshi के लिए दो टीमों में हुई थी लड़ाई

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान वैभव सूर्यवंशी के लिए दो टीमों ने जबरदस्त लड़ाई की थी। जिसमे दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स थे। यह शानदार टीम 14 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी के लिए बोली पे बोली लगाई लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हाथ न आकर राजस्थान रॉयल्स की विजयी हुई। राजस्थान ने इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल कर लिया।

फैंस को है इस दिन का इंतजार

मात्र 14 वर्षीय खिलाडी को इतनी बड़ी रकम मिलना बहुत बड़ी बात है। लेकिन उसी बड़ी बात है इस ऑक्शन के दौरान लोगो की निगाहें वैभव पर आके टिक गयी है। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं जिस दिन वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे।

Read More :

LSG से मिली हार के बाद KKR ने चली तगड़ी चाल, टीम में हुई इस आलराउंडर खिलाड़ी की बीच आईपीएल में एंट्री

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।