Vaibhav Suryavanshi Hundred In IPl 2025 RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कमाल कर दिया। सीजन का 47वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रन चेज के लिए मैदान पर है। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सबसे तेज शतक (Vaibhav Suryavanshi)
बता दें कि वैभव ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए। वैभव 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा। इसके साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं ओवरऑल वैभव टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में क्रिस गेल अव्वल नंबर पर हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में कमाल किया था।
सबसे तेज फिफ्टी लगाने का भी किया कमाल (Vaibhav Suryavanshi)
बता दें कि वैभव ने महज 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी।। इसके साथ वह अब तक टूर्नामेंट के 18वें सीजन में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के नाम पर था, जिन्होंने 18 गेंदों में कमाल किया था। इससे साथ वैभव पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅
Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
राजस्थान ने लगाई थी बड़ी बोली
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके साथ वह आईपीएल में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। अब उन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक लगाकर अपनी कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई कर दिया।
Read more:
IPL 2025 में अपने तूफान से इस युवा खिलाड़ी ने खत्म कर दिया 4 ओपनर का करियर, अकेले खुद करेगा राज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।