गुरुवार को आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला खत्म हो गया। लगातार 4 हार के बाद नाइट राइडर्स को एक जीत नसीब हुई। आईपीएल 2023 के 36वें मैच में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 21 रन से हराया। आरसीबी के सामने 201 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी।
कोलकाता की जीत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने बड़ा रोल प्ले किया। अनुभवी स्पिनर ने अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (5), महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) को आउट किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: Dinesh Karthik के बल्ले में लगी जंग, 8 मैच में बनाए 83 रन; अब हो रहे ट्रोल
बेटे के लिए मैन ऑफ द मैच
वरुण चक्रवर्ती ने प्लेयर ऑप द मैच लेते हुए अपने एक बयान से पूरी दुनिया का जीत लिया। दरअसल, उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी और बेटे को डेडिकेट किया। बता दें कि वरुण के बेटे का जन्म हाल ही में हुआ है और आईपीएल के बिजी शेड्यूल के कारण वह अभी तक उससे मिल नहीं पाए हैं।
मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए वरुण चक्रवर्ती ने कहा,
''पिछले मैच में मुझे 49 रन पड़े थे और आज मुझे प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है। मैं सटीक गेंदें डाल रहा हूं ना कि मैं वैरिएशन पर प्रयोग कर रहा हूं। मैं इस पर काफ़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी और बेटे को डेडिकेट करता हूं, जो हाल ही में पैदा हुआ है और उसे मैं देख नहीं पाया हूं। आईपीएल के बाद मैं उनसे मिलूंगा।''
कमाल की फॉर्म में हैं चक्रवर्ती
31 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल की फॉर्म में हैं। अब तक खेले 8 मैचों में उन्होंने 18.38 की लाजवाब औसत से कुल 13 विकेट चटकाए हैं। वरुण 2019 से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं और टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। वरुण भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। 6 T20I मैचों में उनके नाम पर 66 की औसत से 2 विकेट दर्ज है।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 200/5 का स्कोर बनाया। ओपनर जेसनन रॉय ने सबसे ज्याजा 29 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान नितीश राणा के बल्ले से भी 21 गेंदों पर 48 रन देखने को मिले। आरसीबी के लिए विजयकुमार और वानिंदु हसरंगा के खाते में 2-2 विकेट आए।
201 रन का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम बल्लेबाजी में लड़खड़ा गई और 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (54) टॉप स्कोरर रहे। चक्रवर्ती (3) के अलावा सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल को भी 2-2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें- RCB vs KKR: चार हार के बाद कोलकाता को नसीब हुई जीत, आरसीबी को 21 रन से दी मात
ये भी पढ़ेंः ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पंत का रिप्लेसमेंट मानते हैं पीटरसन