Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में खेला जा रहे दूसरे टी20 में "लोकल बॉय" वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए फिर से कमाल कर के दिखाया है। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने पहले टी20 की तरह दूसरे मैच में भी कातिलाना गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। चक्रवर्ती की शानदार बॉलिंग की बदौलत मेजबान भारत विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाब रही।

Varun Chakravarthy बने इंग्लैंड के लिए काल

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय उनकी ताबड़तोड़ शुरुआत को देखकर ऐसा लगा रहा था कि जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम इंडियन टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहेगी। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसमें ब्रूक के अलावा जेमी ओवर्टन का भी विकेट शामिल था। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैदान पर आकर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शाबाशी भी दी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले टी20 में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था।

इडेन गार्डेंस में खेले गए पहले टी20 मैच में चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 खिलाड़ियों का शिकार किया था। 33 वर्षीय क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दुबारा वापसी करने के बाद से काफी खतरनाक दिखे हैं।

Read More Here:

Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!

Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?

दूसरे टी20 के लिए Team India के खिलाड़ी स्टाइल से पहुंचे चेन्नई, होटल में हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो