भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मुकाबला दुबई के मैदान में खेला गया हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत अपने नाम की हैं।

इस मुकाबले में भारत ने कमाल का प्रदर्शन जारी रहा है जहाँ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनरों की मदद से फंदा कसा था। उन्होंने इस मुकाबले में भारत की तरफ से 9 विकेट चटकाए है जिस कारण भारत आसानी से मुकाबला जीत गई हैं।

Varun Chakravarthy ने खोला पंजा

इस मुकाबले में भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने अपना चैंपियंस ट्रॉफी का डेब्यू किया था। उन्होंने आज हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में जगह बनाई है और इस मिले हुए मौके को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए इस मुकाबले में 5 विकेट चटका लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से वें 5 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज़ बने है। इस से पहले ये कारनामा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने किया था।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अपने 50 ओवर में 249 रन बनाए थे। भारत की तरफ से इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे वहीं हार्दिक पांड्या ने एक अहम पारी खेली थी।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शरूआत ठीक हुई थी और बीच में साझेदारी भी हो रही थी। हालाँकि तीसरा विकेट गवाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभल नहीं पाई थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ऑल आउट हो गई और उन्हें इस मुकाबले को गवाना पड़ा था।

Read More Here:

Team India Probable Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, क्या गिल को मिलेगी कप्तानी?

Shubman Gill Captain: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे कप्तानी! टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने बताया ये कितना है सच

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।