Varun Chakravarthy: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का काफी अलग और खतरनाक अंदाज देखने को मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तो उन्हें खेलना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। तीसरे टी20 में 33 वर्षीय गेंदबाज ने पंजा खोला। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में चक्रवर्ती के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं।

Varun Chakravarthy के लिए शानदार रही है इंग्लैंड श्रृंखला

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया की हालिया सफलता के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को काफी श्रेय जाता है। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने वर्तमान में चल रही इंग्लैंड श्रृंखला में तीन मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वरुण की गेंदबाजी औसत महज 8.50 की रही है। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

दूसरा टी20 चेन्नई में खेला गया था जोकि 33 वर्षीय क्रिकेटर का होम ग्राउंड है। यहां उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 38 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर में केवल 24 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को चलता किया।

भारतीय टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, मगर चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!