वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने डेब्यू को यादगार बना दिया था। इस मुकाबले में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए काफी शाबाशी बटोरी है।
वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल चटकाया था। उनके कारण भारत आसानी से इस मुकाबले को जीत गई है जहाँ उनके प्रदर्शन की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं।
Varun Chakravarthy ने क्या कहा?
इस मुकाबले के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा “सबसे पहले तो मैं शुरूआती दौर में थोड़ा नर्वस था। मैंने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर महसूस करने लगा। विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मुझसे बात कर रहे थे और इससे मुझे मदद मिली। (जब उन्हें पता चला कि वह यह खेल खेल रहे हैं) मुझे कल रात पता चला।
उन्होंने अपने बयान में कहा “मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन दूसरी तरफ़ मैं नर्वस भी था। यह पूरी तरह से टर्नर नहीं था, लेकिन अगर आप सही जगहों पर गेंदबाज़ी करते हैं तो इससे मदद मिल रही थी। जिस तरह से कुलदीप, जड्डू और अक्षर ने गेंदबाज़ी की, यहाँ तक कि तेज़ गेंदबाज़ों ने भी, यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था।”
भारत का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से
इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का बर्थ तो पहले से बुक कर लिया था। भारत का सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से सामना होने वाले है जहाँ वें आईसीसी विश्वकप के फाइनल का बदला लेना चाहेंगे।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।