Varun Chakravarthy: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। टीम इंडिया ने अपने होम अडवांटेज का पूरा लाभ उठाते हुए मेहमान टीम को 4-1 से पराजित कर दिया। रविवार 2 फरवरी को दोनों ही टीमें आखिरी मुकाबला खेलने उतरी थी। मेजबान टीम ने 150 रनों से इस मैच में जीत हासिल की।
अभिषेक शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं पूरी श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इस खास मौके पर 33 वर्षीय खिलाड़ी ने क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।
Varun Chakravarthy ने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने पर कही ये बात
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं कुल पांच मैचों में राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने 9.85 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान वरुण की इकोनॉमी महज 7.66 की रही। इस परफॉर्मेंस के लिए तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"खुशी है कि फील्डिंग के चलते मेरी हौसला अफजाई की गई। टीम क्षेत्ररक्षण में सुधार पर जोर दे रही है और मैं अपने क्षेत्ररक्षण कोच के साथ काम कर रहा हूं। यह मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है, लेकिन इसमें (आगे बढ़ते हुए) सुधार करने के लिए बहुत कुछ है। यह सही समय पर सही गेंद फेंकने के बारे में था। मैं उस पर काम कर रहा था। यह खास है, मैं इसे अपने बेटे और पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा।'"
Read More Here: