'ये स्पिनर होगा WC 2023 में Kulcha के लिए खतरा', वीरू बोले...

इसके लिए उसने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उसने कई सारे खिलाड़ियो का एक पूल तैयार किया है, इसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो आगामी वनडे विश्व कप में खेल सकते हैं।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
veeru .png

image credit getty

इस साल ODI वर्ल्ड कप आयोजित किया जाना है। इस बार इसका आयोजन भारत में किया जाएगा। सभी टीमों ने इसके लिए अभी से योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया भी चाहेगी कि उसके विश्व कप का इंतजार इस बार खत्म हो जाए। पिछली बार टीम इंडिया ने विश्व कप 12 साल पहले 2011 में अपनी सरजमीं पर ही जीता था। अब वो फिर से उसी इतिहास को दोहराना चाहेगी। 

इसके लिए उसने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उसने कई सारे खिलाड़ियो का एक पूल तैयार किया है, इसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो आगामी  वनडे विश्व कप में खेल सकते हैं। आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी अद्भुत प्रदर्शन करके जगह बना ले, तो बात अलग है, वरना इसी पूल में से ही विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  

टीम इंडिया की लिमिटेड ओवरों में नंबर वन जोड़ी कुलचा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) की टीम में वापसी हो चुकी है। इसके अलावा अन्य स्पिन विकल्प के रूप में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। लेकिन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि एक और स्पिनर कुलचा की इस जोड़ी को कड़ी टक्कर दे सकता है। 

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए Jofra Archer; आज खेलने पर सस्पेंस

सहवाग ने कुलचा को दी सावधान रहने की सलाह 

image credit google

वीरेंद्र सहवाग ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारत की नंबर वन जोड़ी कुलचा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) को एक स्पिनर से सावधान रहने की सलाह दी है, उनको लगता है कि ये खिलाड़ी कुलचा के टीम इंडिया की ओर से आगामी विश्व कप में खेलने के सपने को तोड़ सकता है। उनके अनुसार वो खिलाड़ी है मिस्ट्री स्पिनर के नाम से विख्यात वरुण चक्रवर्ती। उन्हें लगता है कि अगर चक्रवर्ती ने इस आईपीएल में बहुत यादगार और दमदार प्रदर्शन किया तो वो कुलचा की जोड़ी को तोड़ कर टीम इंडिया की ओर से आगामी विश्व कप खेल सकते हैं। बशर्ते उन्हें वैसा प्रदर्शन करना होगा जैसा पिछली साल दिनेश कार्तिक ने किया था। 

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: होम ग्राउंड पर लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

क्रिकबज्ज से बातचीत में दिग्गज वीरू ने कहा "वरुण चक्रवर्ती के पास वो गेंद नहीं है, जो एक अच्छे कलाई के स्पिनर के पास होती है, जो बल्लेबाज से दूर जाती है। वह मुख्य रूप से टॉप स्पिन और गुगली पर निर्भर करता है। पिछले मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने उसे अच्छी तरह से नहीं खेला। कौन जानता है, आईपीएल का एक यादगार सीजन उन्हें भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का दावेदार बना सकता है।" 

ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

आसान नहीं है वरुण की राह 

image credit google

वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। लेकिन वरुण का अभी भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। क्योंकि उनके पास वनडे का अनुभव नहीं है, उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। हां वरुण  2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेले थे। लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था, उन्होंने 6 टी20 मैचों में केवल दो विकेट लिए थे। आईपीएल में उन्होंने 44 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। 

Latest Stories