मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने वो कर दिखाया, जो पिछले 15 सालों में कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर सका था। अय्यर ने तूफानी बैटिंग करते हुए केवल 51 गेंदों पर 104 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही वह केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकुलम के बाद आईपीएल में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।
हैरानी वाली बात ये हैं कि मैकुलम ने आईपीएल हिस्ट्री के पहले ही मुकाबले में कोलकाता के लिए शतक जड़ा था। उसके बाद से कोई भी खिलाड़ी केकेआर के लिए ये उपलब्धि हासिल न कर सका। 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद वेंकटेश ने आखिरकार इस सिलसिले को समाप्त किया।
ये भी पढ़ें- 'आज मेरा बदला पूरा हुआ...', गुजरात के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ हेटमायर का बयान
शतक के बाद सामने आया रिएक्शन
शानदार शतक के बाद वेंकटेश अय्यर का रिएक्शन सामने आया है। युवा खिलाड़ी ने अपने शतक का श्रेय केकेआर के सहायक कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को दिया। पोस्ट मैच सेरेमनी में अय्यर ने कहा,
''मैं एक नाम लेना चाहूंगा और वह है अभिषेक नायर। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर दिन रात काम किया है। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं खेल के प्रति मेरे दृष्टिकोण पर भी काम किया है। मैं इस शतक का श्रेय उन्हें देता हूं।''
उन्होंने आगे कहा, ''जहां तक चंदू सर (हेड कोच चंद्रकांत पंडित) की बात है, मैं उनके साथ पिछले 3 साल से काम कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि उनकी रणनीति अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है।''
बता दें कि अभिषेक नायर साल 2009 में टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं।
.@venkateshiyer 🤝 Hitting SIXES for fun
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Watch two of those MAXIMUMS 🎥 🔽 #TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi pic.twitter.com/ZJgcsJ7117
मेरे लिए कमबैक टूर्नामेंट
वेंकटेश आईपीएल शुरू होने से पहले चोट के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। पिछले साल अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सीढियों के फिसलने के कारण उनका टखना गंभीर रूप से चोटिल हो गया था। उन्हें इसकी सर्जरी कराई और काफी समय तक बेंगलुरु में स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहे। इसको लेकर वेंकटेश ने कहा,
''IPL मेरे लिए खेल में वापसी का टूर्नामेंट है। 6 महीने पहले मेरा बायां टखना फैक्चर हो गया था। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसी प्रणाली के तहत हूं जहां BCCI मेरा ख्याल रखता है।''
उन्होंने कहा, ''हर चीज का ध्यान रखा गया और मैं 4-5 महीने के लिए NCA में था। सभी डॉक्टर और ट्रेनर बहुत अच्छी तरह से मेरा सहयोग कर रहे थे। उन्होंने मुझे इस जगह से बाहर आने में मदद की। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं सामान्य रूप से उतनी तेजी से नहीं दौड़ पाऊंगा। मुझे निराशा होगी लेकिन मैं खुश हूं कि मैं मैदान पर वापस आ गया हूं और वह कर रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और टीम में योगदान दे रहा हूं।''
ये भी पढ़ें- Venkatesh Iyer पर पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात, दिखती है डिविलियर्स की झलक