WTC Final पिछले हफ्ते समाप्त हो चुका है। इसकी उपविजेता रही टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इसी बीच घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का आयोजन भी होना है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसके लिए सभी टीमों की घोषणा की जा रही है। इसके लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम की घोषणा भी कर दी गई है।
हैरानी की बात है इस टीम में केरल के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को जगह नहीं दी गई है। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है, उन्हें उपेक्षित किए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस सवाल उठा रहे हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रहे दिग्गज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: तीसरे दिन बारिश बनी विलेन, Australia को समेट इंग्लैंड ने ली बढ़त
वेंकटेश ने उठाए सवाल
There are many laughable things happening in Indian cricket. The highest wicket taker in Ranji Trophy not being picked even for the South Zone team is as baffling as it gets. Just renders the Ranji Trophy useless..what a shame https://t.co/pI57RbrI81
दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने जलज सक्सेना को दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने के निर्णय को चौंकाने वाला बताया है। उन्होंने दावा किया है कि चयनकर्ताओं द्वारा भारत की प्रमुख रेड बॉल घरेलू प्रतियोगिता (रणजी ट्रॉफी) को अधिक महत्व नहीं दिया जा रहा है।
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''भारतीय क्रिकेट में इस समय कई मजेदार चीजें हो रही हैं। रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को साउथ जोन टीम में भी ना चुना जाना चौंकाने वाला है। बस रणजी ट्रॉफी को बेकार बना दिया.. शर्म की बात है।''
ये भी पढ़ेंः Sri Lanka Tour के लिए Pakistan टीम का ऐलान, Afridi की हुई वापसी 2 नए चेहरों को मौका
जलज भी नहीं चुने जाने से हैं निराश
Highest wicket taker in Ranji trophy in India( Elite Group) didn't get picked in Duleep trophy. Can you please check whether it has ever happened in the Indian Domestic history? Just wanted to know. Not blaming anyone 🙏 https://t.co/Koewj6ekRt
खुद जलज सक्सेना भी टीम से बाहर किए जाने से हैरान हैं और मायूस भी। जलज भी ट्वीट के जरिए सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ''रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया। क्या आप चेक कर सकते हैं कि भारत के घरेलू क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी हुआ है? सिर्फ जानना चाहता हूं, किसी को दोष नहीं दे रहा हूं।''
ये भी पढ़ेंः WC 2023: Najam Sethi ने लिया यू टर्न, कहा Pakistan का आना अभी तय नहीं
जलज का सालों से रहा है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे, जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट का एक जाना माना नाम हैं। अपने शानदार ऑलराउंड खेल से वो काफी समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। लेकिन उन्हें हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। जिसके कारण भारतीय चयनकर्ताओं को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma को मिला Graeme Smith का साथ, दिया खराब फॉर्म से उबरने का गुरुमंत्र
अब तो हद ही हो गई है, जब उन्हें दिलीप ट्रॉफी के योग्य भी नहीं समझा गया है। ये हैरानगी भरा फैसला इसलिए भी है, क्योंकि उनका इस साल घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। वो इस रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। उनका कई सालों से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन लाजबाब रहा है।