Team India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कई सारे ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़ विदेशी मुल्क का प्रतिनिधित्व किया। सूची में उनमुक्त चंद, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवलकर जैसे अनेकों नाम मौजूद हैं। इन प्लेयर्स ने अमेरिका, यूएई, ओमान जैसी टीमों की तरफ के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चुना।

इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के एक और खिलाड़ी जल्द एक विदेशी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि 31 वर्षीय विकेटकीपर बैटर कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। आगे इस आर्टिकल में हम पूरी डिटेल जानेंगे।

विदेशी टीम से खेलेंगे Team India के ये खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम केएस भरत (KS Bharat) है। आंध्रा के ये धुरंधर क्रिकेटर इंग्लैंड में होने वाले सरे चैंपियनशिप 2025 (Surrey Championship 2025) में शिरकत करेंगे। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ लंदन में मौजूद डुलविच क्रिकेट क्लब ने करार किया है।

बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फैंस के साथ यह बड़ी जानकारी साझा की। बता दें कि अगले महीने की 4 तारीख से इस चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है। पहले मुकाबले में सरे के सामने एसेक्स की चुनौती रहेगी।

कुछ इस प्रकार का रहा है विकेटकीपर बैटर का करियर

करीब 13 महीने पहले टीम इंडिया (Team India) की ओर से अपना आखिरी मैच खेलने वाले केएस भरत ने अब सरे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। 31 वर्षीय क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। डुलविच क्रिकेट क्लब ने भरत की क्षमता और अनुभव को देखते हुए अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनमन में जन्मे भारत के विकेटकीपर बैटर केएस भरत ने दिसंबर 2012-13 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वहीं इसके करीब 10 साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा। 7 टेस्ट मैचों में केएस भरत के नाम 221 रन दर्ज है। वहीं 105 फर्स्ट क्लास मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36.44 की औसत के साथ 5686 रन ठोके हैं।

Read More Here:

यदि बारिश के कारण WPL Final 2025 का मैच रद्द होता है, तो किसे मिलेगा इस बार का खिताब? समझिए नियम के सारे भेद!