Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर कोहली को टीम इंडिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है। कोहली को भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने बधाई दी है। बता दें कि विराट ने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किये हैं और कई यादगार पारियाँ खेली हैं। ऐसे में अब क्रिकेट जगत का पूरा दिग्गज इस खिलाड़ी को बधाई दे रहा है। इस लिस्ट में भारत के कई दिग्गज शामिल है-

युवराज सिंह

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई किंग कोहली। किसी की भी सबसे बड़ी वापसी असफलताओं से होती है और आपकी वापसी का दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने पहले भी वापसी की है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे। भगवान आपका भला करें। बहुत सारा प्यार विराट कोहली।"

आकाश चोपड़ा

भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि "उस दिन लगा था कि ये लड़का आगे जाकर कुछ अलग बनेगा। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं किंग विराट कोहली।"

सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि "एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर और प्रेरणादायक व्यक्ति विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपका आने वाला साल खुशियों और सफलताओं से भरा रहे।"

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि "भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ और रन मशीन विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपका जूनून और खेल के प्रति प्रतिबद्धता तमाम लोगों के लिए प्रेरणादायक है। आपको सफलता और कुछ अच्छे पल भरे वर्ष के लिए बहुत शुभकामनाएं।"

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश