WTC Final में इस स्टार खिलाड़ी को जगह मिलनी मुश्किल, Daniel Vettori ने बताई बाहर होने की वजह

भारत की सर्वश्रेष्ठ इलेवन को लेकर सभी विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच Daniel Vettori ने भी अपना पक्ष रखा है। 

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit Bcci

Image Credit Bcci

New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच खेला जाएगा। ये मुक़ाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में होगा। जैसे-जैसे WTC फाइनल की तारीख नजदीक आ रही है, इस मुक़ाबले के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ इलेवन को लेकर सभी विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने भी अपना पक्ष रखा है। 

ये भी पढ़ेंः Zimbabwe ने World Cup Qualifiers के लिए टीम घोषित की, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

विटोरी को लगता है अश्विन का खेलना मुश्किल  

image credit bcci

डेनियल विटोरी ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने स्थानीय मीडिया से इस बिषय पर चर्चा करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी उस बल्लेबाजी के कारण खेलेंगे जो वह नंबर 6 की पोजीशन पर अब तक सफलतापूर्वक करते रहे हैं। फिर सवाल उस चौथे सीमर शार्दुल ठाकुर और अश्विन में से एक ऑलराउंडर के चुनने के बारे में होगा, हालांकि दोनों बहुत अच्छे विकल्प हैं।"

ये भी पढ़ेंः Shubman Gill की अभी Sachin Tendulkar और Virat Kohli से तुलना सही नहीं, GT के कोच Gary Kirsten ने कहा

विटोरी को लगता है कि आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद टीम संयोजन के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक सकते हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने इंग्लैंड में खेले 7 मैचों में 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट लिए हैं, लेकिन ओवल में उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच ही खेला है। आगे विटोरी ने कहा, "अश्विन एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर टीमों में पहली पसंद होंगे। लेकिन टीम इंडिया के टीम संयोजन के कारण यह भी हो सकता है, कि उनका प्लेइंग इलेवन में चयन न हो।"

ये भी पढ़ेंः Roger Binny ने Wrestlers Protest मामले में पल्ला झाड़ा, बयान पर साइन करने से किया इंकार

पिच पर भी बात की 

Daniel Vettori  (1).png

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने पिच को लेकर भी अपनी राय दी। उनका मानना है कि पिच उसी तरह का व्यवहार करेगी, जैसा हमेशा करती है। उन्होंने कहा  "हम उम्मीद करते हैं कि द ओवल की पिच वैसा ही व्यवहार करेगी, जैसा वह हमेशा करती रही है। यह एक अच्छा विकेट है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह स्पिनरों को बहुत कुछ दे सकता है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।"

#R Ashwin #ravindra jadeja #team india #IND vs AUS #wtc final #Daniel Vettori
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe