Ravindra Jadeja का CEO Kasi के साथ वीडियो आया सामने, CSK में भविष्य पर फिर उठे सवाल

Chennai Super Kings की टीम IPL 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है, सीएसके में धोनी-जडेजा विवाद (Dhoni-Jadeja controversy) की जो चर्चाएं चल रही है ,वो इस बात का संकेत है कि सब कुछ ठीक नहीं है।

New Update
image credit IPL twitter

image credit ipl twitter

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के मैच की विजेता टीम से होगा। ये फाइनल मैच 28 मई रविवार को खेला जाएगा।

इस साल CSK के लिए जहां कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास लेने या न लेने का सवाल चर्चा का विषय बना रहा, तो वहीं उनके और रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच मतभेद होने की चर्चाएं भी खूब चल रही हैं। पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर इस साल शानदार वापसी के बावजूद, सीएसके में धोनी-जडेजा विवाद (Dhoni-Jadeja controversy) की जो चर्चाएं चल रही है ,वो इस बात का संकेत है कि फ्रेंचाइजी में सब कुछ ठीक नहीं है।

अब एमएस धोनी के साथ हुए विवाद के बाद रवींद्र जडेजा का एक अनदेखा वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें वो सीएसके के CEO कासी विश्वनाथन (CEO Kasi Vishwanathan) के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। जिससे संकेत मिल रहे हैं कि टीम में कुछ तो गड़बड़ है। 

ये भी पढ़ें: 'मैं चोटिल ना होता तो वर्ल्ड कप जिता देता', शाहीन शाह अफरीदी का बड़ा बयान

नया वीडियो आया सामने 

 

 

चेन्नई के गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर में खेले गए आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैच के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। इस वीडियो में जडेजा को चेपॉक में टीम की जीत के बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन के साथ एक एनिमेटेड चर्चा करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने सीएसके के प्रशंसकों को फ्रेंचाइजी में जडेजा के भविष्य के बारे में चिंतित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Team India को WTC Final जीतने पर मिलेंगे पाकिस्तान से 16 गुना ज्यादा पैसे, हारी तो 8 गुनी रकम मिलनी तय

धोनी के गुस्सा होने पर हुआ था विवाद 

image credit ipl/ bcci

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई के अंतिम लीग मैच में जडेजा और धोनी के बीच बातचीत हुई थी। खेल खत्म होने के कुछ देर बाद भी धोनी को जडेजा पर गुस्सा करते देखा गया, जिन्होंने उस समय एक शब्द भी नहीं कहा। लेकिन ये सबके सामने आ चुका था कि दोनों के बीच कुछ मतभेद हुए हुए हैं। तब से चर्चा का विषय बन गया। 

ये भी पढ़ें: पूर्व स्पिनर ने बताया LSG के बाहर होने का कारण, बोले- विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रही टीम

 

 

जडेजा के ट्वीट से भी मिलती रही है हवा 

 

 

इसके एक दिन बाद, जडेजा ने 'कर्मा' पर एक गुप्त ट्वीट पोस्ट किया था और कुछ घंटों बाद, उनकी पत्नी ने इसे चार शब्दों की प्रतिक्रिया के साथ रीट्वीट किया जिसने सीएसके में सब कुछ सामान्य न होने से जोड़कर देखा गया। यही नहीं पिछले मैच के बाद जब उन्हें 'अपस्टॉक्स मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर' का अवार्ड मिला, तो एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया, इस बार सीएसके के फैंस उनके निशाने पर थे। 

Latest Stories