Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का पता चल गया है। बता दें कि महाराष्ट्र, विदर्भ, कर्नाटक और हरियाणा इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब रहे। अब सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल हरियाणा बनाम कर्नाटक खेला जाएगा। वहीं महाराष्ट्र और विदर्भ की टीम दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। ये मैच कब और कहां खेले जाएंगे, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
इस दिन खेले जाएंगे Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल मैच
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का पहला सेमीफाइनल हरियाणा और कर्नाटक के बीच होने वाला है। यह मैच बुधवार 15 जनवरी को खेला जाएगा। वडोदरा का मैदान इस बड़े मैच की मेजबानी करने वाला है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल की अगर बात करें तो इसका आयोजन गुरुवार 16 जनवरी को किया जाएगा। महाराष्ट्र बनाम विदर्भ मुकाबले की मेजबानी एक बार फिर वडोदरा करने वाला है।वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल इसके दो दिन बाद यानि शनिवार 18 जनवरी को खेला जाएगा।
इन दोनों मुकाबलों के दौरान कुछ खिलाड़ियों के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। पहला नाम करुण नायर का है। विदर्भ के इस खिलाड़ी ने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 664 रन ठोके हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज की औसत 664 की रही है। वहीं करुण के बल्ले से एक दो नहीं बल्कि 5 शतक निकले। सबसे खास बात ये है कि करुणा नायर 6 मैचों में केवल एक ही बार आउट हुए। अन्य पांचों दफा वह नॉटआउट पवेलियन लौटे हैं।
उनके अलावा कर्नाटक के मयंक अग्रवाल, महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश चौधरी, हरियाणा के अंशुल कंबोज और निशांत सांधु ऐसे कुछ नाम हैं, जिनपर नजर रहेगी।
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज