Vijay Shankar, GT vs KKR: आईपीलए 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने कोलकाता को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने होम ग्राउंड पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। विजय शंकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी का पूरा फायदा उठाया और 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन जड़ दिए।
शंकर ने बदला गियर
3D प्लेयर के नाम से मशहूर विजय शंकर 18 ओवर तक 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और बाउंड्री की झड़ी लगा दी। आखिरी दो ओवर में उन्होंने 11 गेंदें खेलीं और 41 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 262.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। शंकर ने 21 गेंदों में अपना अर्धाशतक पूरा किया। यह गुजरात टाइटंस के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाई गई सबसे तेज फिफ्टी है। पारी का आखिरी ओवर करने आए शार्दुल ठाकुर को उन्होंने तीन छक्के जड़े।
सोशल मीडिया पर छाए
विजय शंकर की शानदार बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है। ट्विटर पर Vijay Shankar ट्रेंड कर रहा है। शंकर ने आज अपने आईपीएल करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। उन्होंने अब तक 54 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 46 पारियों में उन्होंने 25.76 की औसत और 127.44 के स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए हैं। नाबाद 63 रन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन
ये भी पढ़ें: तूफानी पारी के बाद Ajinkya Rahane ने किया खुलासा, मैच से पहले धोनी ने क्या कहा था