ORANGE CAP की रेस में TRAVIS HEAD, BUMRAH के पास PURPLE CAP!

आईपीएल अपने आखिरी चरण में पहुँच चूका है और ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में रोज उतार चढाव देखने को मिल रहे है l विराट कोहली जहा ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर है वही अब जसप्रीत बुमराह ने भी बढ़त लेके खुद को नंबर 1 पर पहुंचा दिया है l

WhatsApp Image 2024-05-07 at 10.48.50.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 IPL 2024 Orange cap and Purple cap : आईपीएल अपने आखिरी चरण में पहुँच चूका है और ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में रोज उतार चढाव देखने को मिल रहे है l विराट कोहली (Virat Kohli) जहा ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर है वही अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी बढ़त लेके खुद को नंबर 1 पर पहुंचा दिया है l

IPL 2024: ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में गाड़ा अपना झंडा, तो पर्पल  कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा, देखें टॉप 5 लिस्ट

मुंबई और हैदराबाद के मैच के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) फिरसे टॉप 5 में आ चुके है l ऑरेंज कैप की लिस्ट को देखे तो पहले नंबर पर अभी भी विराट कोहली बने हुए है 542 रन के साथ वही ऋतुराज गायकवाड़ जोकि विराट से 1 रन दूर है 541 रन के साथ उनका नाम दूसरे नंबर पर है l तीसरे नंबर पर सुनील नारायण का नाम आता है जिन्होंने 11 मुकाबलों में 461 रन बनाए है l कल तक केएल राहुल चौथे स्थान पर थे पर कल हेड की शानदार पारी ने उनको चौथे नंबर पर लाके खड़ा कर दिया l हेड ने अब तक 444 रन बनाए है l पांचवे स्थान पर आते है केएल राहुल जिन्होंने 11 मुकाबलों में 431 रन बनाए है l

IPL 2024 Orange Cap: ऑरेंज कॅपच्या शर्यतीत विराट कोहलीच किंग्स,  सूर्यकुमारच्या शतकानंतर काय झालं वाचा - Marathi News | IPL Orange Cap  Holder 2024 Highest run scorer ranking in indian ...

वही अगर पर्पल कैप की बात करे तो कल तक हर्षल पटेल और बुमराह दोनों ने 17 विकेट ले रखी थी, पर कल के मुकाबले के बाद बुमराह आगे हो गए है और अभी भी पर्पल कैप उनके सिर पर है l बुमराह ने अब तक 12 मुकाबलों में 18 विकेट ली है, वही पंजाब के हर्षल पटेल जो दूसरे स्थान पर है उन्होंने 11 मुकाबलों में 17 विकेट ली है l वरुण चक्रवर्ती अभी भी तीसरे नंबर पर है जहा उन्होंने 11 मुकाबलों में 16 विकेट ली है l चौथे नंबर पर आते है नटराजन जिन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम की है वही पांचवे पर आते है अर्शदीप सिंह जिन्होंने अब तक 15 विकेट ली है l

IPL 2024 Purple cap update: Jasprit Bumrah extends lead at the top after MI  vs SRH | Ipl News - The Indian Express

कल के मुकाबले की बात करे तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी कर 173 रन बनाए थे जहा हेड ने 30 गेंदों में 48 रन बनाए l मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और पियूष चावला दोनों ने हैदराबाद के खिलाफ तीन-तीन विकेट अपने नाम की l 173 का लक्ष्य छूने में मुंबई के सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा योगदान था जहा उन्होंने 51 गेंदों में 102 रन बनाए और वहीहैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसेन तीनो ने मुंबई का एक-एक विकेट चटकाया l इसी के साथ मुंबई ने कल अपनी चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में दसवे से नौवे नंबर पर आ गयी l

मुंबई प्लेऑफ की रेस से तो बार है पर मुंबई की कल की जीत से बाकि टीमों को काफी फायदा मिला और उनके अवसर प्लेऑफ में जाने के बढ़ गए l

 

Read more here : 

DC VS RR MATCH PREVIEW- DC के लिए DO-OR-DIE मैच।

Suryakumar Yadav का जादू, SRH के खिलाफ MI का उलटफेर जानें जीत के हीरो

IPL POINTS TABLE: MI के खिलाफ SRH की हार! CSK, DC, LSG की निकली लॉटरी

World cup से पहले सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार कहां ऐसे ही खेलूंगा

#Virat Kohli #orange cap #Purple cap #Jasprit Bumrah #Travis Head #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe