IPL 2023 में 15 अप्रैल को RCB की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मैच में आरसीबी ने अपने स्टार खिलाड़ी विराट की शानदार हाफ सेंचुरी की मदद से DC को 23 रनों से हारा दिया। लेकिन ये मैच किसी और कारण से चर्चा का विषय बना, वो वजह थी विराट कोहली का दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आपस में हाथ न मिलाना।
खेल विशेषज्ञ बासु दा ने इस मैच से पहले ही कहा था, कि ये देखने वाली बात होगी कि दोनों दिग्गज अपने पिछले कटु अनुभवों को भूलकर हाथ मिलते हैं कि नहीं? हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां कोहली पोंटिंग से गर्मजोशी से मिले और खूब बात भी की। वहीं वो और गांगुली एक दूसरे के सामने आने से बचे। यहां तक की दोनों ने आपस में हाथ मिलाने की रस्म अदायगी भी नहीं की।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को वेंकटेश अय्यर ने दिया अपने शतक का श्रेय, बोले...
क्यों दूर रहे गांगुली-कोहली
इस शो में बासु दा ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि "दरअसल विराट तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा उनसे वनडे कप्तानी छीने जाने के कारण अभी भी नाराज हैं। दूसरी ओर कोहली द्वारा बीसीसीआई को झूठा साबित करने की कोशिश के कारण गांगुली भी विराट से गुस्सा हैं। वैसे भी दोनों के साथ ईगो का इश्यू है। इसलिए दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है, जो की क्रिकेट से लिए अच्छी बात नहीं है।"
ये भी पढ़ें: 'आज मेरा बदला पूरा हुआ...', गुजरात के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ हेटमायर का बयान
ये विवाद तब सुर्खियों में आया, जब कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे में भी कप्तान के पद से हटा दिया गया था। तब विराट कोहली ने दावा किया था, कि उन्हें इस बारे में पहले से नहीं बताया गया था। इसके जवाब में बीसीसीआई की ओर से पीसी कर बताया गया कि विराट कोहली सरासर झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। उन्हें फोन कर वनडे में कप्तानी से हटाने की सूचना दी दी गई थी। इसी बात पर गांगुली-कोहली में विवाद (Virat-Ganguly Controversy) हो गया था, जो अभी भी नहीं थमा है।
ये भी पढ़ें: खतरे में पोंटिंग की कुर्सी... दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी नाखुश, कोचिंग स्टाफ होगा कम
विवादों से भरी रही है कोहली की छवि
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। फॉर्मेट कोई सा भी हो, लेकिन कोहली ने सभी में शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर पर अगर बात रन चेस की बात हो, तो उनके कहने ही क्या। इसलिए उन्हें चेस मास्टर भी कहा जाता है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई बड़ी जीते दिलाई हैं। विराट के खेल और उनकी फिटनेस के सभी दीवाने हैं।
विराट जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उतने ही ज्यादा विवाद भी उनके साथ जुड़े रहे हैं। फिर चाहें वो गौतम गंभीर से जुड़ा विवाद हो, या फिर तत्कालीन कोच अनिल कुंबले से जुड़ा विवाद, या फिर तत्कालीन बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली से जुड़ा विवाद। बीच-बीच में उनकी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आपस में मनमुटाव की खबरें भी आती रहती हैं। कुल मिलाकर देखें तो विराट कोहली का हमेशा से विवादों से गहरा नाता रहा है।