टी20 क्रिकेट (Cricket) को जहां युवाओं का खेल माना जाता है, वहीं इस साल IPL 2023 में कई उम्रदराज खिलाड़ी छाए हुए हैं। अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, मोहित शर्मा आदि ऐसे ही खिलाड़ी हैं। ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी ऐसा ही एक और खिलाड़ी है, जिसे अधिक उम्र के कारण चूका हुआ मान कर टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया।
यहां तक कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। लेकिन साहा ने साबित कर दिया कि उनमें अभी भी काफी जान है। अगर मौका मिले तो वो अभी भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। इस आईपीएल में उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी खूब प्रभावित किया है। विराट कोहली (Virat Kohli ) भी लखनऊ के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखकर उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सके।
ये भी पढ़ें- WC 2023 ही नहीं Asia Cup 2023 से भी बाहर होगा पाकिस्तान! सामने आई वजह
विराट ने सोशल मीडिया पर की तारीफ
Virat Kohli insta story for @Wriddhipops #WriddhimanSaha #GTvLSG pic.twitter.com/NzkeYCfxMT
ऋद्धिमान साहा ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखते हुए LSG के खिलाफ तूफानी पारी खेली। साहा के इस शानदार खेल ने विशेषज्ञों को भी अपना फैन बना लिया है। उनकी इस पारी को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी सराहा है। उन्होंने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साहा की प्रशंसा की। कोहली ने उनका लोहा मानते हुए लिखा कि "कितने शानदार खिलाड़ी हैं ऋद्धिमान साहा।"
ये भी पढ़ें- अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लें Rohit... पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई हिटमैन को कड़ी फटकार
LSG के खिलाफ खेली आतिशी पारी
ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस मैच में केवल 43 पर 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। ये उनकी शानदार पारी ही थी, जिसने GT के लिए बड़े स्कोर की नीव रखी। साहा ने केवल 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ये भी पढ़ें- DC vs RCB: IPL 2023 के दौरान फिर हुई नोक-झोंक... इस बार दिल्ली के ओपनर से भिड़ गए RCB के सिराज
उन्होंने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सबकी अच्छे से खबर ली। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की मांग होने लगी है। खासकर ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपस्थिति में, उन्हें इस स्थान के लिए उपयुक्त दावेदार माना जा रहा है।