Virat Kohli 4 Iconic Revenge Celebrations: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत में दमदार बल्लेबाजी के अलावा 'फील्ड' पर बदला लेने के लिए भी काफी मशहूर हैं। अक्सर देखा जाता है कि किंग कोहली उस खिलाड़ी से बदला जरूर लेते हैं, जो उनसे फील्ड पर कुछ छेड़छाड़ करता है।

इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 में Virat Kohli ने टीम इंडिया के साथी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी बदला लेने के मामले में नहीं छोड़ा। तो आइए जानते हैं कि कोहली के 4 'आइकॉनिक' बदला लेने वाले सेलिब्रिशन कौन से हैं। एक सेलिब्रेशन से तो खिलाड़ी का करियर ही खत्म हो गया था।

Virat Kohli बनाम केएल राहुल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में 24 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से सर्कल बनाते हुए बताया कि यह उनका मैदान है। इसके बाद से ही फैंस कोहली से उम्मीद करने लगे थे कि उनकी तरफ से भी दिल्ली में दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।

फिर दोनों टीमों की अगली भिड़ंत 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई। इस बार बेंगलुरु ने दिल्ली के घरेलू मैदान पर 6 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि कोहली मैच के दौरान कोई सेलिब्रेशन नहीं कर सके क्योंकि वह पहले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन, मैच के बाद कोहली ने राहुल के पास जाकर उन्हें मजाकिया अंदाज में चिढ़ाकर सेलिब्रेट जरूर किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।

Virat Kohli बनाम श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतकर सेलिब्रेट किया था। फिर बेंगलुरु ने चंडीगढ़ में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद भी कोहली ने अय्यर को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हुए शानदार सेलिब्रेशन किया था।

Virat Kohli बनाम केसरिक विलियम्स

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद केसरिक विलियम्स ने 2017 में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली को आउट करके 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया था। कोहली ने 2 साल बाद इस सेलिब्रेशन का बदला पूरा किया था।

2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच नागपुर में मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों में 94* रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने केसरिक विलियम्स के खिलाफ जमकर प्रहार किया था। इस शानदार पारी के बाद कोहली ने विलियम्स से 'नोटबुक सेलिब्रेशन' का बदला पूरा किया था। बताया जाता है कि कोहली से भिड़ंत के बाद विलियम्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया था।

Virat Kohli बनाम ग्लेन मैक्सवेल

2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत की सरजमीं पर खेली गई थी। सीरीज का तीसरे टेस्ट रांची में हुआ था, जिसके पहले दिन विराट कोहली के कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद मैक्सवेल ने अपना कंधा पकड़कर कोहली को चिढ़ाया था।

फिर दूसरी पारी के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा तो विराट कोहली ने विरोधी टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए अपना कंधा पकड़कर मैक्सवेल को शानदार जवाब दिया था। इस घटना के बाद कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। इस बात का खुलासा तब हुआ था जब मैक्सवेल ने आरसीबी को ज्वाइन किया था। आरसीबी से जुड़ने के बाद मैक्सवेल ने कोहली को इंस्टाग्राम पर ढूंढना चाहा, फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पता चला कि कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Read more:

CSK vs PBKS: कैसे और कहां से बुक कर सकते हैं सस्ते कम दाम पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की टिकेट, ये रही पूरी जानकारी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।