Virat Kohli And Babar Azam Champions Trophy 2025 Moment: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को फैंस काफी दिलचस्पी से देखते हैं। दोनों टीमों को क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे का दुश्मन काहा जाता है। लेकिन, बीते कुछ वक्त से मैदान पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच दुश्मनी कम बल्कि दोस्ती ज्यादा देखने को मिल रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच शानदार याराना देखने को मिला। अब कोहली और बाबर के बीच का खास मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और बाबर आजम आपस में बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान विराट कोहली ने बाबर की पीठ भी थपथपाई। क्रिकेट प्रेमियों को बाबर और कोहली की मैदान पर हुई मुलाकात काफी पसंद आ रही है।
Babar Azam and Virat Kohli. pic.twitter.com/ZWY48uuKvk
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) February 23, 2025
Virat Kohli 🤝 Babar Azam.
— 𝗶𝘀𝗵𝗶.🏴 (@ishi_178) February 23, 2025
The way everyone respects him.♥️ pic.twitter.com/rbMuUxZM0J
सस्तें में पवेलियन लौटे बाबर आजम
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। बाबर ने टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि बाबर टीम के लिए ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके। हार्दिक पांड्या ने पारी के 9वें ओवर में बाबर को पवेलियन भेजा। बाबर ने 26 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रनों की पारी खेली। बाबर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके।
गौरतलब है कि ओपनिंग पर उतरने वाले बाबर आजम और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 41 (50 गेंद) रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान को पहला झटका 9वें ओवर में बाबर के रूप में लगा। फिर 10वें ओवर में पाक टीम को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा। इमाम ने 26 गेंदों में सिर्फ 10 स्कोर किए।
Read more:
IND vs PAK मैच से पहले रोशनी से नहाया दुबई, Jay Shah और दिग्ग्ज क्रिकेटर के सामने हुई आतिशबाजी