इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आपस में भिड़ गए। सोमवार, 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर एक दूसरे से बहस करते देखा गया। कोहली और गंभीर को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर सजा के तौर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया था।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला
लेवल-2 के दोषी
आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा-
''लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।''
कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी मैच के बाद शुरू हुई। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) ने विराट कोहली से कुछ कहा, जिसके बाद लड़ाई शुरू हो गई।
खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच बचाव
नवीन को जैसे ही अन्य खिलाड़ियों ने शांत कराया, वैसे ही विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी देखने को मिली। अमित मिश्रा ने बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग कराया। इस दौरान वहां पर अंपायर, विजय दहिया और दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी भी नजर आए। बात में काइल मेयर्स ने विराट से बातचीत का प्रयास भी किया लेकिन गंभीर उन्हें वहां से ले गए। इस पूरे मामले के कई फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
कोहली और गंभीर के अलावा नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। नवीन को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।
पहले भी हुई लड़ाई
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर का ऐसा रूप देखने को मिला है। आईपीएल 2013 के दौरान भी दोनों खिलाड़ी बीच मैदान पर एक-दूसरे से लड़ पड़े थे। उस समय गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली आरसीबी की अगुआई कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को घर पर रौंदा, पिछली हार का बदला भी लिया
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Yashasvi Jaiswal की एंट्री? Rohit Sharma बोले- फ्यूचर ब्राइट है