Table of Contents
Virat Kohli उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने IPL के हर सीज़न में हिस्सा लिया है। 2008 में जब टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था।
ये वही मैच था जिससे IPL की कहानी की शुरुआत हुई थी – ईडन गार्डन्स का खचाखच भरा स्टेडियम, नई टीम्स, और युवा खिलाड़ियों में ऊर्जा की कोई कमी नहीं। हाल ही में कोहली ने उसी डेब्यू मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिसमें उनके और इशांत शर्मा के बीच की मजेदार नोंकझोंक भी शामिल है।
इशांत का हेयरस्टाइल और स्लेजिंग
Virat Kohli ने जियो सिनेमा के शो ‘18 Calling 18’ में बातचीत के दौरान बताया कि उस मैच में इशांत शर्मा ने उन्हें स्लेजिंग करने की कोशिश की थी। कोहली ने मुस्कराते हुए कहा, "वो ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटा था, बाल कलर करवाए हुए थे और थोड़ा स्टार बन चुका था।
वो मुझे छेड़ रहा था, तो मैंने कहा – साइड में आ, तुझे बताता हूं!" कोहली ने ये भी कहा कि हालांकि माहौल टेंशन भरा था, लेकिन ये सब एक मजेदार खेल भावना के तहत हो रहा था।
मैदान पर पहली बार घबराया था Virat Kohli:
Virat Kohli ने माना कि वह IPL के उस पहले मैच में बेहद नर्वस थे। "मैंने पहले कभी इतने भरे हुए स्टेडियम में नहीं खेला था। जब गार्ड ले रहा था और चारों तरफ देखा, तो थोड़ी घबराहट हो गई थी," कोहली ने कहा। भीड़ का शोर, कैमरों की मौजूदगी और बड़े मंच का दबाव — ये सब कुछ उनके लिए बिल्कुल नया था।
‘इशांत अलग ही लेवल पर लग रहा था’
दिल्ली रणजी टीम में इशांत के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले विराट ने यह भी माना कि IPL के उस मुकाबले में उन्हें इशांत की गेंदबाज़ी खतरनाक लगी। "मुझे लगा कि मैं उस पर हिट नहीं कर पाऊंगा। एक विकेट गिर चुका था, और मैं दबाव में था। पहली बार समझ आया कि बड़े मैच का दबाव असल में क्या होता है।" कोहली ने कहा कि इशांत को देखकर उन्हें महसूस हुआ कि वो एक अलग ही स्तर पर गेंदबाज़ी कर रहा है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।