Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement After Border Gavaskar Trophy: विराट कोहली और रोहित शर्मा, पिछले करीब 15 साल से भारतीय टीम के 2 सबसे मजबूत स्तंभ बने रहे हैं। अब हालात ऐसे हैं कि इन 2 स्तंभों में दरार पड़ने लगी हैं क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म दोनों के टेस्ट करियर को ले डूब सकती है। रोहित और विराट के लिए साल 2024 पहले ही बहुत खराब गुजरा है, वहीं अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के आंकड़े उनके अच्छे भविष्य की गवाही कतई नहीं दे रहे हैं।
Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement After Border Gavaskar Trophy
एक तरफ विराट कोहली हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 7 पारियों में सिर्फ 167 रन बनाए हैं। अगर पर्थ टेस्ट में आए शतक को छोड़ दिया जाए तो कोहली ने 5 पारियों में मात्र 67 रन बनाए हैं। अब मेलबर्न टेस्ट में भी उनका फिसड्डीपना बदस्तूर जारी है क्योंकि एक बार फिर उन्हें मिचेल स्टार्क ने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर चकमा दिया है।
दूसरी ओर हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जिनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में आंकड़े कभी अच्छे नहीं रहे हैं। रोहित की हालत विराट से भी खराब है क्योंकि उन्होंने अभी तक मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में मात्र 31 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उनका औसत केवल 6.2 का रहा है। विराट और रोहित, दोनों भारत के सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन वो अब टीम की ताकत नहीं बल्कि कमजोरी बनते जा रहे हैं।
भारतीय फैंस निरंतर मांग कर रहे हैं कि इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा बोझ बन जाएं, उससे पहले ही उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। दूसरी ओर एक हालिया मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रोहित का टेस्ट टीम से पत्ता साफ हो सकता है। इन रिपोर्ट्स के बीच रोहित के बहुत खराब आंकड़े संकेत हैं कि उनका टेस्ट करियर अब अधिक लंबा नहीं चलेगा।
Read More Here: