IPL 2025 RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 8वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें (RCB vs CSK) आमने-सामने हैं। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले सीजन (2024) दोनों टीमों ने अपना-अपना आखिरी लीग मैच वर्चुअल नॉकआउट के रूप में खेला था। अब इस सीजन दोनों टीमों के सामने आने से पहले दो खिलाड़ी आपस में गले मिलते हुए दिखाई दिए।

मैच से पहले दो चिर प्रतिद्वंद्वी की हुई मुलाकात (RCB vs CSK)

दरअसल सीएसके और आरसीबी के मैच से पहले बेंगलुरु के विराट कोहली और चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आपस में मिलते हुए दिखाई दिए। दोनों की मुलाकात मैदान पर हुई, जब विराट कोहली अभ्यास कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभ्यास करने वाले विराट कोहली के पास सुरेश रैना जाते हैं और फिर गले मिलते हैं। कोहली और रैना की मुलाकात वाले इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों ही दिग्गजों को वीडियो के जरिए प्यार मिल रहा है।

दोनों टीमों ने जीत के साथ की सीजन की शुरुआत (RCB vs CSK)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी ने 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। यह सीजन का भी पहला मैच था। आरसीबी ने मुकाबले में 7 विकेट से जीत अपने नाम की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे अपने दूसरे लीग मैच में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

चेन्नई सुपर किंग्स: बता दें कि सीएसके ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। मुकाबले में चेन्नई ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more:

IPL 2025 में किस टीम के ओपनर हैं सबसे खूंखार, 7 मैच के बाद जानें सभी 10 टीमों का हाल