Virat Kohli Angry At CSK Bowler: आईपीएल 2025 का 8वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बीते शुक्रवार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से जीत हासिल की। मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ एग्रेसिव अंदाज में दिखाई दिए थे। मैच खत्म होन के बाद भी कोहली का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। जीत के बाद कोहली चेन्नई के गेंदबाज पर बुरी तरह भड़कते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के बाद गुस्साए Virat Kohli

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से बात कर रहे होते हैं। दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में बातचीत होती दिख रही है। लेकिन अचानक किंग कोहली के तेवर बदल जाते हैं। कुछ पल पहले हसने वाले कोहली एकदम से एग्रेसिव मोड अपना लेते हैं।

चेन्नई के खलील अहमद पर गुस्साए Virat Kohli

कुछ पल बाद खलील अहमद वीडियो में नजर आते हैं। खलील से कोहली काफी एग्रेसिव नेचर में बात करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि फिर कोहली के चेहरे पर कुछ मुस्कान आती है और खलील भी हसंने लगते हैं। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत होती है। कोहली इस दौरान गुस्से में ही नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चेन्नई के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके Virat Kohli

चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्को की मदद से 31 रनों की पारी खेली। कोहली को सीएसके के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने अपना शिकार बनाया। वहीं इससे पहले केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर बोला था। ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में विराट ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए थे।

Read more:

एमएस धोनी के 9वें नंबर पर उतरने से मचा बवाल, फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक नाराज; जानें किसने क्या कहा