भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की है। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर बढ़त बना ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय फैंस थोड़े चिंतित थे, क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। अब रविवार, 9 फरवरी को सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाना है, और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या कोहली फिट होकर टीम में वापसी करेंगे या नहीं। इस पर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली पूरी तरह फिट हो चुके हैं और दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार हैं।
घुटने की चोट से उबरकर वापसी को तैयार कोहली
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। विराट कोहली की फिटनेस को लेकर काफी अटकलें थीं, क्योंकि इस अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले 15 सालों में बहुत ही कम मुकाबले मिस किए हैं। हालांकि, खराब फॉर्म और घुटने की चोट के कारण उनका पहले वनडे से बाहर होना फैंस के लिए चिंता का विषय था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट को भी असमंजस में डाल दिया था। लेकिन अब राहत की बात यह है कि कोहली पूरी तरह फिट हैं और दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा होंगे।
7 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी
कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि कोहली अब फिट हैं और दूसरे वनडे में खेलने के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। इस मैच के साथ ही कोहली 7 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे, जो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेहतरीन तैयारी का मौका होगा।
किस खिलाड़ी कोहली के लिए छोड़ेगा प्लेइंग इलेवन?
विराट कोहली की वापसी से अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। हालांकि, यह सवाल बना हुआ है कि उन्हें शामिल करने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा। टीम के बैटिंग कोच ने इस पर कोई खुलासा नहीं किया और कहा कि अंतिम फैसला कोच और कप्तान लेंगे। पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू करते हुए ओपनिंग की थी, जबकि श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में विस्फोटक अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में संभावना है कि कोहली की वापसी के लिए जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट