VIRAT KOHLI का बड़ा बयान- रिटायरमेंट के दिए संकेत

विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखा हर एक क्रिकेट फैन बल्लेबाजी की कला का मुरीद हो गया है। ऐसे में विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर सभी काफी ज्यादा परेशान है। विराट ने कार्यक्रम के दौरान अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।

SAEWEW.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट फैंस के दिनों की धड़कन विराट कोहली ने अपने फैंस को हैरान कर देने वाला एक बड़ा बयान दे दिया है। विराट कोहली ने आरसीबी के कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट को छोड़ने के बाद कोहली की एक ऐसी योजना है जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। 

35 साल के विराट कोहली ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि विराट की क्रिकेट को छोड़ने की तारीख अब नजदीक है। हालांकि विराट कोहली आईपीएल 2024 में जिम फिटनेस और फॉर्म के साथ खेल रहे हैं उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि कोहली जल्द ही कभी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आईपीएल 2024 में अभी तक विराट कोहली के सिर पर ही ऑरेंज कैप विराजमान है। ऐसी धुआंधार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से सभी को उम्मीद है कि वह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खूब रनों की बरसात करेंगे। हालांकि कुछ फैंस यह भी अफवाह उड़ा रहे हैं कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सफेद गेंद के करियर को अलविदा कह सकते हैं और अपना पूरा ध्यान लाल गेंद की क्रिकेट पर केंद्रित कर सकते हैं। जिससे विराट कोहली अपने परिवार के साथ भी ज्यादा समय बिता पाएंगे। 

कोहली ने आरसीबी के कार्यक्रम के दौरान इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा, "यह बहुत आसान है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में, हमारे करियर की एक समाप्ति तिथि होती है। इसलिए मैं बस पीछे जा रहा हूं। मैं यह सोचकर अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहता: 'ओह, क्या होगा अगर मैंने उस विशेष पर ऐसा किया है दिन' क्योंकि मैं एक ही काम को हमेशा के लिए जारी नहीं रख सकता। इसलिए यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोड़ने और बाद में कोई पछतावा न करने के बारे में है, जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि एक बार काम पूरा हो जाने के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा चला गया, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे इसलिए जब तक मैं खेलूंगा तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाए रखती है।"

WhatsApp Image 2024-05-16 at 09.59.38.jpeg


हालांकि आईपीएल 2024 में विराट की टीम प्लेऑफ में जाएगी या नहीं इस बात का फैसला 18 तारीख को चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में होगा। इसके बाद विराट कोहली हमें T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं ।

READ MORE HERE :-

IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें

RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत

T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !

LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान



VIRAT KOHLI | retirement

#Virat Kohli #retirement
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe