Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टर बल्लेबाज जिन्हें किंग कोहली कहा जाता है, उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है। मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कमाल का खेल दिखा रही है जिसमें विराट की भूमिका काफी अहम है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जो जबरदस्त पारी खेली, उससे उन्होंने टी-20 में एक नया रिकॉर्ड बनाया और सिक्सर किंग कहे जाने वाले क्रिस गेल के एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर दिया है।

Virat Kohli ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Virat Kohli

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 111वां अर्धशतक लगाया जो टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम 117 अर्धशतक है। वही क्रिस गेल 110 अर्धशतक के साथ अब तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।

विराट ने मात्र 32 गेंद पर अर्धशतक लगाया और कुल अपनी टीम के लिए 42 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट इस मैच में गजब के आक्रामक अंदाज में नजर आए जिन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई कर दी। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 73 रन की मजबूत पारी खेली।

T20 में किया यह कारनामा

भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी इस फॉर्मेट में उनका बल्ला आग उगलना नहीं भूलता और एक बार फिर से विराट ने इस बात को साबित कर दिया है। विराट ने इस अर्धशतक के साथ ना ही केवल क्रिस गेल बल्कि पाकिस्तान के बाबर आजम का भी रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसकी तुलना हमेशा उनके साथ की जाती है। पहले बैटिंग करते हुए टी-20 क्रिकेट में विराट का यह 62वां अर्धशतक था।

जबकि बाबर आजम ने अभी तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 अर्धशतक लगाए हैं, जहां कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इस एक पारी से कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का काम किया है और अभी भी इस टूर्नामेंट के लगभग आधे मुकाबला बचे हैं जिसमें कोहली इसी तरह का कारनामा कारनामे करने की काबिलियत रखते हैं।

Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से इन 3 टीमों का बाहर होना लगभग तय, क्वालीफाई करने का नहीं बन रहा समीकरण

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।