IPL 2025 के सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर हलचल तेज है, लेकिन इस बीच एक खबर ने RCB फैंस को उत्साहित कर दिया है। तीन सीजन पहले तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर चुके विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। रिटेंशन डेडलाइन से पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, कोहली बेंगलुरु की कप्तानी में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसका अंतिम निर्णय नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद ही होगा।
Virat Kohli ने कप्तान बनने की जताई इच्छा
ESPN-Cricinfo के एक वीडियो में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने RCB प्रबंधन के सामने एक बार फिर कप्तानी करने की इच्छा जताई है। कोहली ने 9 सीजन तक RCB की कप्तानी की थी, लेकिन 2021 में खिताबी सफलता नहीं मिलने के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फाफ डुप्लेसी ने पिछले तीन सीजन में टीम का नेतृत्व किया।
RCB को नए कप्तान की तलाश
अगले सीजन के लिए डुप्लेसी के रिटेंशन की संभावना कम बताई जा रही है, और RCB की योजना केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम का नया कप्तान बनाने पर विचार कर रही है, जिसमें राहुल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, कोहली की वापसी की इच्छा जताने के बाद इस स्थिति में बदलाव हो सकता है, क्योंकि कोहली टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान हैं।
Virat Kohli की कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2013 में RCB की कप्तानी संभाली थी लेकिन वह टीम को खिताब नहीं दिला सके। उनकी कप्तानी में 2016 में RCB ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर कोहली ने 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 66 मैचों में जीत और 70 में हार हुई। पिछले तीन सीजन में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में टीम ने 2022 और 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि 2023 में वह प्लेऑफ से चूक गई।
READ MORE HERE :
तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज
VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’